रायगढ़ / आज चक्रधर नगर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली तीन बड़ी दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं। कहीं मर्डर, तो कहीं एक्सीडेंट और आत्महत्या तीनों ही झकझोर कर रख देने वाली है।

आपको बताना चाहेंगे कि सराईपाली के जामगांव पहाड़ी के ऊपर घने जंगलों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी जानकारी चक्रधर नगर थाना को दी गई तत्काल ही पुलिस मौके पर पहुंची लाश को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। अज्ञात व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है। चक्रधर नगर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

आज लोइंग रोड पर बंगाली कॉलोनी निवासी युवक रंजीत सरकार, की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। मृतक का शव को अस्पताल भेजा गया है।

वहीं तीसरा मामला नवापाली गांव से आ रही है। जहां राजेश सिदार नामक युवक ने अज्ञात कारणों से अपने घर पर ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। एक के बाद एक घटनाओं से पूरा शहर स्तब्ध है।







