रायगढ़ / आज उस समय भेलवा टिकरा क्षेत्र में हड़कंप मच गया जब नाबालिक युवती की सड़ी गली लाश मिली। भेलवा टिकरा के घने जंगलों में, गौरतलब हो कि 3 माह पहले लड़की के पिता सूबे लाल चौहान ने चक्रधर नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जो घर से लापता हो गई थी। बालिका की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है।संदेहास्पद घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

जिसे आज सुबह 10 बजे केलो डैम के घने जंगलों में शव को देखा गया। आसपास के लोगों ने तत्काल ही चक्रधर नगर थाना को सूचना दी गई, मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को बरामद कर लिया गया है।








