spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में ग्राम-बैसपाली (नंदेली) नवचेतना जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, रचनात्मक नवप्रकल्प के शिलान्यास एवं भूमिपूजन करने का हुआ आगाज

spot_img
Must Read

ग्रामपंचायत नन्देली के सरपंच एवं समाजसेवी सुदर्शन पटेल ने आयोजन में सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की ओर से अधिकाधिक सहयोग एवं सहभागिता का आश्वासन दिया

रायगढ़ / जिला के ग्राम – बैसपाली (नंदेली) खरसिया की पावन-धरा में 03 से 06 फरवरी 2024 ( माघ पूर्णिमा ) को 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं नवप्रकल्प रचनात्मक शिलान्यास एवं भूमिपूजन आयोजित होने जा रहा है ! विराट आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई परिजनों एवं आसपास के गणमान्य अतिथियों से सुझाव एवं विभिन्न विभागों के लिए दायित्व निर्धारण हेतु वृहद गोष्ठी का आयोजन आचार्य गौशाला प्रांगण बैसपाली में दिनांक 18 दिसंबर 2022 को रखा गया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ओम प्रकाश राठौर शांतिकुंज प्रतिनिधि का आगमन हुआ, जिला समन्वयक, जिला कार्यक्रम प्रभारी, उप जिला समन्वयक, पूर्व जिला समन्वयक, गायत्री शक्तिपीठ रायगढ़ के व्यवस्थापक, जिला युवा प्रकोष्ठ प्रमुख संजय गौतम सहित रायगढ़ जिला के समस्त ब्लॉक समन्वयकों, सक्रिय परिजनों, युवा प्रकोष्ठ टीम सहित नारी जागरण प्रकोष्ठ से चमन गौतम, किरण श्रीवास्तव, वैदेही चौहान सहित बहनों की टीम ने उत्साह पूर्वक भागीदारी रही,! ग्रामपंचायत नन्देली के सरपंच एवं समाजसेवी सुदर्शन पटेल ने इस अवसर पर सम्पूर्ण आयोजन में सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की ओर से अधिकाधिक सहयोग एवं सहभागिता का आश्वासन दिया गया!शांतिकुंज हरिद्वार से प्रतिनिधि द्वय एवं डॉ. कामता प्रसाद साहू ने प्रत्येक ब्लॉक से प्रगति प्रतिवेदन पर बिंदुवार चर्चा एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया, इस महायज्ञ में भोजनालय, प्रदर्शनी, पुस्तकालय, यज्ञशाला , आवास आदि हेतु स्थलचयन, अवलोकन एवं निर्धारण भी गोष्ठी उपरांत सम्पन्न हुआ! उल्लेखनीय है, कि गायत्री महायज्ञ के प्रचार प्रचार -प्रसार के साथ पूरे रायगढ़ जिले में शक्तिकलश भ्रमण जारी है! गायत्री परिवार के परिजन गाँव – गॉंव घूम घूमकर चौपाल में दीपयज्ञ आयोजित कर यज्ञ का आमंत्रण पहुंचा रहे हैं!घर – घर जाकर गृहणियों को अन्नघट वितरित किया जा रहा है! जिसका शीघ्र संग्रहण कर माँ भगवती भोजनालय बैसपाली (नंदेली ) तक पहुंचाया जाएगा ! आज की गोष्ठी से परिजनों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है! गायत्री 108 कुण्डीय महायज्ञ की तैयारियों को तीव्रता से अंतिम रूप दिया जावेगा ! शांतिपाठ के पश्चात उपस्थित गायत्री परिजनों ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर अपने गंतव्य की ओर अज्ञाजन कार्य को मूर्त रूप देने के लिए निकल पड़े…!

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!