spot_img
spot_img
Saturday, March 15, 2025

पूर्व विधायक स्वर्गीय डॉक्टर शक्राजीत नायक की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का विधायक प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

spot_img
Must Read

बरमकेला के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में फ्रेंड्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित हो रही है प्रतियोगिता

रायगढ़ – स्वर्गीय डॉक्टर शक्राजीत नायक का राजनीति व शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान रहा है।वे एक शिक्षक भी रहे है।वर्ष 1990 से विधायक रहते हुए उनके द्वारा बरमकेला को चहुमुखी विकास की और ले जाया गया।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा बरमकेला में फ्रेंड्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय डॉक्टर शक्राजीत नायक की स्मृति में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि स्वर्गीय डॉक्टर शक्राजीत नायक समय के हमेशा से ही पाबंद रहे है।और अपने किसी कार्यक्रम में 5 मिनट पूर्व ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराते थे।साथ ही क्षेत्र में विकास को लेकर बिजली, पानी,नाली एवम सड़क की उपलब्धता को लेकर सदैव प्रयासरत रहे।वही विधायक द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन हेतु आयोजन समिति को बधाई एवम शुभकामनाए प्रदान की गई।

अतिथियों का ढोल नगाड़ों के साथ हुआ आतिशी स्वागत

गौरतलब हो कि अपने पिता की तरह विधायक प्रकाश नायक भी विकास कार्यों के साथ आमजन के सुख दुख में शामिल होने प्रतिबद्ध नजर आते है।यही कारण है कि आमजन के मध्य उनकी लोकप्रियता लोगो के सर चढ़कर बोलती है। ऐसा ही नजारा बरमकेला में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के दौरान भी देखने को मिला।जहा उनके आगमन पश्चात आयोजन समिति एवम बरमकेलावासियों द्वारा फूल मालाओं एवम आतिशबाजी के साथ उनका भव्य स्वागत सत्कार किया गया।वही कार्यक्रम या शुभारंभ कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के चित्रपट पर दीप प्रज्वलन व राजकीय गीत के साथ किया गया।जिसके पश्चात मुख्य अतिथी विधायक प्रकाश नायक द्वारा उद्घाटन मैच खेलने वाली दोनो टीमों के मध्य टॉस करा खेल का शुभारंभ कराया गया।

विजेता टीम को मिलेगी लाखो की पुरस्कार राशि
विदित हो कि बरमकेला में फ्रेंड्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में दो दर्जन से भी अधिक टीम अपने खेल या जौहर दिखाएगी।जिसमे उद्घाटन मैच रायगढ़ विरुद्ध सोहेला के बीच खेला गया। जिसमे निर्धारित 8 ओवरों में 65 रनो का लक्ष्य विरोधी टीम के सामने रखा।वही प्रतियोगिता में पुरस्कार के रूप में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख 11 हजार 11 रुपए व कप एवम द्वितीय स्थान की टीम के लिए 55 हजार 5 सौ 55 रुपए पुरस्कार राशि व कप रखा गया है।

आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सद्स्य कैलाश नायक,अरुण मालाकार,श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर,श्रीमती तारा अरुण शर्मा,श्रीमती विलास सारथी,अनीता भारद्वाज,ताराचंद पटेल,केशव पातर,घनश्याम मनहर,किशोर कसेर,नोवेल पटेल,गोल्डी नायक,कन्हैया लाल सारथी,धर्मेंद्र चौहान,विनायक पटेल,महेश नायक, सत्या निषाद,वाहिद खान,गंगा प्रसाद चौधरी,गुड्डू सारथी, जहीर खान,हेमसागर नायक,सुभाष निराला,अविनाश पटेल,बंटू साहू,वैजयंती नंदा,अभिनव पुजारी,पवन नायक सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

विधानसभा में जनहित मुद्दों पर मुखर हो रहे विधायक उमेश पटेल

केलो परियोजना को शीघ्र पूर्ण कर किसानों को पानी दिए जाने का किया मांग किसानों के खाद बीज की कमी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!