रायगढ़। दक्षिण पूर्व रेलवे बिलासपुर जोन के रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नगर निगम के पूर्व पार्षद दीबेश सोलंकी को मनोनीत किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधक के द्वारा उन्हें सदस्य के रूप में दोबारा मनोनीत किया गया है। उपभोक्ता समिति में 31 दिसंबर 2023 तक रहेंगे।

जानकारी के अनुसार रेलवे उपयोगकर्ताओ के विभिन्न वर्गों को रेलवे प्रशासन के कुशलता पूर्ण सेवा के प्रावधान से संबंधित प्रतिनिधि सलाहकार उपलब्ध करवाने हेतु मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की नई कार्य कारिणी का बिलासपुर मंडल में गठन किया जाता है। “One representative each of Union Minister and Member of Parliament on One DRUCC within the Jurisdiction of Division.” वर्ग के अंतर्गत दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधक द्वारा मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की सदस्यता हेतु रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय के अनुशंसा पर रेलवे ने रायगढ़ जिले से दीबेश सोलंकी को दोबारा उपभोक्ता सलाहकार समिति का सदस्य चुना गया है।
आपको बता दे कि दिबेश सोलंकी पहली बार 2009 से 2014 तक नगर पालिका निगम में रेलवे क्षेत्र से भाजपा पार्षद निर्वाचित हुए एवं शहर सरकार में मेयर इन काउंसिल के सदस्य भी रहे। इसके बाद वे 2014 से 2019 के मध्य दोबारा भाजपा से पार्षद निर्वाचित हुए थे l दिबेश सोलंकी राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके है। वह सन 1997 में खेल के जरिए रेलवे के स्पोर्ट्स कोटा में उनकी नौकरी भी लगी। लेकिन व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देकर उन्होंने भाजपा की सक्रिय राजनीति में कदम रखा। भाजपा के सक्रिय पार्षदों में एक माने जाते है। 2020 से 2021 के दौरान भी वे रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य रह चुके है।










