सब्जी फल विक्रेता संघ के अध्यक्ष कुलदीप नर्सिंग व सचिव अभिलाष कछवाहा ने बताया की नगर निगम के द्वारा सब्जी बाजार इतवारी बाजार में बैठने के संबंध में सब्जी फल विक्रेता संघ से निगम प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की चर्चा नही की गई है ओर नही हम संघ के किसी भी पदाधिकारियों ने किसी प्रकार की कोई सहमति नहीं दीय है।
व्यापारी संघ के अध्यक्ष कुलदीप नरसिंह एवं सचिव अभिलाष कछुआ ने बताया की इतवारी बाजार में संजय कॉम्प्लेक्स को 2 साल के लिए बैठाए जाने के संबंध में निगम प्रशासन के द्वारा सब्जी विक्रेता संघ को कोई जानकारी नहीं दी गई है न ही किसी भी प्रकार की बाजार निर्माण संबंधित जानकारी व्यापारियों को निगम के द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई गई है।सब्जी बाजार निर्माण से पूर्व अस्थाई तौर पर सब्जी विक्रेताओं को इतवारी बाजार में सिफ्टिंग को लेकर निगम के द्वारा क्या कार्य योजना बनाई गई है व कितने व्यापारियों को इतवारी बाजार में सिफ्ट किया जाएगा उन्हें दो साल तक क्या सुविधाए उपलब्ध करवाई जायेगी व पसरे का साइज, रोड की साइज, पानी निकासी हेतु नाली की सुविधा व छत की क्या वायवस्था की जायेगी। चुकी 2 साल अस्थाई तौर से सब्जी वायपारियो को बैठाया जायेगा जिसमे गर्मी के मौसम में कच्चा सब्जी होने के कारण धूप से बचने के लिए क्या सुविधाय मिलेगी व बरसात के समय अत्यधिक मात्रा में सब्जियां खराब होती है तो खराब सब्जी को डंपिंग हेतु क्या योजना तयार की गई है इस संबंध में भी किसी प्रकार की जानकारी स्पष्ट अभी तक नहीं हुई है।
क्युकी हमारे व्यापारियों का एक मात्र व्यापार सब्जी भाजी का है सब्जी व्यापारियों के रोजी रोटी हित को देखते हुए वायपारियो को नगर निगम विश्वास में ले व सारे कार्ययोजना की जानकारी दे।निगम के द्वारा सब्जी व्यापारियों को बिना विश्वास में लिए कोई भी कार्य किया जाता है तो हम सब्जी फल विक्रेता संघ के द्वारा कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। 11 दिसंबर के एक स्थानीय अखबार में इस संबंध में समाचार प्रकाशित हुआ कि सब्जी व्यापारियों से शिफ्टिंग के लिए चर्चा हुई है जोकि पूर्णता भ्रामक है हमारे से किसी भी प्रकार की किसी के द्वारा कोई चर्चा नहीं की गई है।