spot_img
Thursday, November 21, 2024

जंगली सुअर के शिकार के लिये लगाये करंट की चपेट में आने से शिकारी की मौत……

spot_img
Must Read

मृतक शिकारी के दो दोस्तों ने मिलकर शव को लगाये ठिकाने, एक आरोपी गिरफ्तार…..

आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज, धरमजयगढ़ पुलिस गिरफ्तार आरोपी को भेजी रिमांड पर…..

रायगढ़ । 08 दिसंबर को थाना धरमजयगढ़ में ग्राम पोटिया निवासी सुफल सिंह राठिया पिता गुरूवार सिंह राठिया उम्र 53 वर्ष के बड़े भाई और परिजन थाना आकर सुफल सिंह राठिया के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराये । परिजन बताये कि 07 दिसबंर के शाम से सुफल सिंह राठिया घर में बिना बताये कहीं निकला है और घर वापस नहीं आया है । धरमजयगढ़ पुलिस गुम इंसान दर्ज कर जांच में लिया गया । गुम इंसान पतासाजी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सुफल राठिया गांव के पंचराम राठिया और सुनील तिर्की के साथ ज्यादातर उठता-बैठता है । पुलिस जब दोनों को पूछताछ के लिये तलाश की तो दोनों गांव में नहीं मिले, पुलिस को दोनों पर संदेह हुआ । गुम इंसान के पता तलाश के साथ दोनों संदेहियों की पतासाजी को प्राथमिकता देकर धरमजयगढ़ पुलिस संदेहियों की पतासाजी के लिये मुखबिर लगाकर दबिश दिया गया जिसमें एक संदेही पंचराम राठिया को पुलिस 09 दिसंबर को हिरासत में ली । संदेही से पूछताछ में घटना का खुलासा हुआ । संदेही पंचराम राठिया अपने साथी सुनील तिर्की और सुफल राठिया (मृतक) के साथ जंगली सुअर के शिकार के लिये लगाये गये करंट की चपेट में आकर सुफल राठिया की मौत होना और पकड़े जाने के भय से सुफल राठिया के शव को दोनों गांव के घूमानारा डैम में डाल कर फरार हो जाना बताया ।

                  आरोपी पंचराम राठिया अपने मेमोरेंडम बयान में बताया कि दिनांक 07.12.2022 के शाम सुफल सिंह राठिया, सुनील तिर्की के साथ जंगली सूअर का शिकार करने के इरादे से लोहे का तार और बिजली का तार लेकर गांव के दरस राठिया के खेत के मेड़ के पास गये । लोहे का तार फैला दिए खंभे से करंट युक्त तार जोड़ कर पास ही चुपचाप बैठ गए थे, रात्रि करीब 11:30 बजे सुफल राठिया बिछाये तार में कोई जानवर फंसा है या नहीं कहकर देखकर आता हूं कहकर चला गया, कुछ देर बाद गांव में हाथी आने की आवाज सुनकर सुफल राठिया को बुलाने गया तो देखा सुफल बिजली तार के ऊपर गिरा पड़ा था करंट के कारण उसका पूरा शरीर काला होकर जल गया था । तब सुनील तिर्की को बुला कर दिखाया फिर दोनों काफी डर गए खंभे से तार को अलग कर करंट हटाये और अपने-अपने घर चले गए । अगले दिन सुबह फिर दोनों दरस राठिया के खेत के पास गए और तारों को लपेट कर छुपा दिए और सुफल राठिया के शव को उसी के शॉट में लपेट कर लट्ठ (लकड़ी का डंडा) की सहायता से शॉल में हाथ, पैर को बांधकर गांव के घूमानारा डैम ले गए और घूमानारा डैम में सुफल राठिया की लाश को पत्थर बांध का डैम के पानी में डाल कर छिपा दिये ताकि पत्थर के वजन से लाश बाहर ना आ सके । उसके बाद बिजली के तार को जंगल में छुपा रखे थे जिसे आरोपी के मेमोरेंडम पर जप्त किया गया और लाश को गांववालों के समक्ष घूमानारा डैम के पानी के भीतर से एसडीआरएफ की टीम के साथ धर्मजयगढ़ पुलिस द्वारा बाहर निकाला गया । मामले में दिनांक 11.12.2022 को आरोपी पंचराम राठिया और सुनील तिर्की के विरूध धारा 304, 201, 34 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पंचराम राठिया पिता चंदनसिंह 35 वर्ष ग्राम पोटिया राठिया को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, फरार आरोपी सुनील तिर्की की पतासाजी की जा रही है । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा तथा सुपरविजन अधिकारी एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर धरमजयगढ़ पुलिस, एसडीआरएफ की अहम भूमिका रही है ।
spot_img
spot_img
spot_img
IMG-20231118-WA0031
IMG-20241105-WA0012
IMG-20241105-WA0008
IMG-20241105-WA0010
IMG-20241105-WA0013
IMG-20241105-WA0011

IMG-20241105-WA0019
IMG-20241105-WA0004
IMG-20241105-WA0018
IMG-20241105-WA0006
IMG-20241105-WA0017
IMG-20241105-WA0007
IMG-20241105-WA0020
IMG-20241105-WA0005
IMG-20241105-WA0016
IMG-20241105-WA0015
IMG_20241104_201229
IMG-20241028-WA0001
IMG_20241104_201245
IMG-20241105-WA0014
spot_img
spot_img
Latest News

हत्या के 24 घंटे के भीतर लैलूंगा पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, पत्नी निकली पति की कातिल

लैलूंगा पुलिस ने हत्या के अपराध में आरोपिया को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर, लैलूंगा के पहाड़लुडेग की घटना 18...

More Articles Like This

error: Content is protected !!