रायगढ़ – ग्राम टिनमिनी में आयोजित ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक प्रकाश नायक ने शामिल होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।वही उनके आगमन पर खिलाड़ियों व ग्रामीणों में उत्साह देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर विधायक प्रकाश नायक ने अपने संबोधन में दर्शकों से प्रतियोगिता के सभी टीमों का हौसला बढ़ाने एवम प्रतियोगिता आंनद उठाने की अपील करते हुए आयोजन समिति के सफल आयोजन के लिए जमकर सराहना की गई।

52 टीमें हुई प्रतियोगिता में शामिल
गौरतलब हो कि ग्राम टिनमिनी में विगत 6 वर्षो से ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे समूचे विकासखंड के दर्जनों टीमें प्रतियोगिता में शामिल होती है।आयोजन के छटवे वर्ष भी 52 टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची थी।जिनमे से प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए ग्राम बिनोधा की टीम ने फायनल मैच में अपनी जीत दर्ज कराते हुए प्रथम स्थान पर अपना कब्जा जमाया। वही ग्राम दर्रीपाली व टिनमिनी की टीम क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रही।
आयोजित प्रतियोगिता में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवम आयोजन समिति के सदस्यो में प्रमुख रूप से पूर्णानंद नायक,उपेंद्र गुप्ता,शिशुपाल गुप्ता,महेश प्रधान,राजेश प्रधान,शिवा गुप्ता,महेश्वर गुप्ता,मोहन नायक,पूर्णानंद प्रधान,सुखदेव प्रधान,भोला प्रधान,तुलाराम गुप्ता,सोहन प्रधान,अशोक गुप्ता,संदीप गुप्ता, आकाश गुप्ता,गंगाधर नायक, अमन गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् भारी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।










