रायगढ़ – पुसौर विकासखंड अंतर्गत शामिल ग्राम पंचायत मचीदा के आश्रित ग्राम कलमी के गुप्तेश्वर मंदिर प्रांगण में गुप्तेश्वर सत्संग समिति द्वारा आयोजित सत्संग कार्यक्रम के विधायक प्रकाश नायक शामिल हुए।जहा उन्होंने भगवान भोलेनाथ की विधिविधान से पूजा अर्चना करते हुए आमजन की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की।वही इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों या आभार जताते हुए बताया कि कलयुग में जहा पाप बढ़ रहा है।वही ग्राम कलमी में महीने के प्रत्येक दूसरे सप्ताह सत्संग का आयोजन से ग्रामवासी पुण्य के भागी बन रहे है।साथ ही उनके द्वारा लोगो में आपसी प्रेमभाव व भाईचारा बने रहने भगवान से मंगल कामना की गई।

सांस्कृतिक शेड की मांग को दी सहर्ष स्वीकृति
गौरतलब हो कि पूर्व में ग्राम कलमी के रहवासियों द्वारा गुप्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सी सी रोड एवम भवन निर्माण की मांग रखी गई थी।जिसे विधायक द्वारा पूरा किया गया है।जिसका वर्तमान में ग्रामवासियों को लाभ मिल रहा है।वही आयोजित कार्यक्रम में ग्राम के जनप्रतिनिधियों एवम ग्रामीणों द्वारा बारिश के दिनों में सत्संग के आयोजन में होने वाली परेशानियों के मद्देनजर सांस्कृतिक शेड भवन की मांग की गई।जिसे सहर्ष स्वीकृति देते हुए जल्द इसके निर्माण का आश्वासन प्रदान किया गया।

ग्राम कलमी में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से किशोर कसेर,रोहित पटेल,आशीष गुप्ता,श्रीमती रुक्मणि सिदार,शशिभूषण सिदार, लेकरु प्रधान,सीताराम गुप्ता,रमाकांत महाना,खगेश्वर पटेल,कृष्ण राव साव,चित्रसेन,कार्तिक गुप्ता,जयराम यादव,ठंडा राम,नित्यानंद गुप्ता,उपेंद्र गुप्ता,कृष्णचंद,उजागर गुप्ता,फुलचंद गुप्ता,प्रेम गुप्ता,खीर सागर गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् ग्रामीणों की उपस्थिति रही










