विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत ओर आयोजन समिति के साफ आयोजन के लिए की सराहना
रायगढ़ – प्रतियोगिता के फाईनल में पहुंची दोनो टीमों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।जिन्होंने अन्य टीमों पर जीत दर्ज कर फाईनल में अपनी जगह बनाई।वही फाईनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा।जहा जामगांव की टीम ने कम स्कोर के बावजूद बेहतरीन खेल की बदौलत प्रतियोगिता में अपनी जीत दर्ज कराई।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत कोयलंगा में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि मेरे द्वारा हर गांव का लगातार दौरा किया जाता है।जहा ग्रामवासियों की समस्याओं से अवगत होकर उनके त्वरित निराकरण किया जाता है।वही उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार राशि व कप वितरण कर सम्मानित किया गया।साथ ही प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति व ग्रामवासियों को बधाई एवम शुभकामनाए प्रदान की गई।

रोमांचक मुकाबले में जामगांव की टीम ने दर्ज कराई जीत
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत कोयलंगा में बीते कई वर्षो से टेनिस क्रिकेट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।जहा ग्रामीण क्षेत्रों से दर्जनों टीमें अपनी सहभागिता दर्ज करने पहुंचती है। आयोजित प्रतियोगिता में भी 32 टीमें शामिल हुई।जिनमे से बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत जामगांव व जतरी की टीम ने फाईनल में अपनी जगह बनाने कामयाबी हासिल की। वही फाईनल मैच में जामगांव ने पहले बैटिंग का निर्णय लेते हुए निर्धारित 12 ओवरों में विपक्षी टीम को 78 रनो का लक्ष्य दिया था।जिसका पीछा करने उतरी जतरी की टीम संघर्ष पूर्ण मुकाबले में दो रनो से हार का सामना करना पड़ा।

आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से पदमलता चौहान,सायराबानो,धनेश्वर विश्ववाल,पंचानन बारीक,वासुदेव प्रधान,राजीव निषाद,राधेश्याम भोय,शिवशंकर बारीक, खेत्र मोहन बारीक,सुदाम बारीक,उजल यादव,सचिन भोय,अमीन बारीक,गणेश अग्रवाल,सचिन मिश्रा,बोधराम गुप्ता,रविप्रकाश सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् ग्रामीणों की उपस्थिति रही।










