शक्ति महिला स्व सहायता समूह ने आत्मनिर्भर होने खोला बम्बईया बड़ा पाव
रायगढ़ / कोतरा रोड रायगढ़ में बम्बईया बड़ापाव शक्ति महिला स्व सहायता समूह के द्वारा खोला गया जिसे रायगढ़ की प्रथम महिला महापौर जानकी काटजू के कर कमलों से उद्घाटन किया,महापौर ने बड़ापाव का स्वाद लेकर कहा रायगढ़ में जुहू जैसा बम्बईया बड़ापाव – वाव, एक बार जरूर टेस्ट करे।

शक्ति महिला स्व सहायता समूह के द्वारा स्वयं को आत्मनिर्भर बनाते हुए अपनी इच्छाशक्ति अनुरूप रायगढ़ के कोतरा रोड में बम्बईया बड़ा पाव सेंटर खोला जिसे नगर निगम की प्रथम महिला महापौर जानकी

काट्जू के करकमलों से एवं अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष शेख ताजीम, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक आचार्य, ग्रेंड न्यूज़ से राजा खान की उपस्थिति में शुभारम्भ कराकर यह संदेश दिया कि महिला कही किसी से कम नही। महिलाओं ने सेंटर खोला और एक महिला जनप्रतिनिधि ने उसका ओपनिंग किया यह महिला शसक्तीकरण की दिशा में मिशाल से कम नही।

महापौर जानकी काट्जू ने शक्ति महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को बधाई दिए हुए उनके साथ बड़ा पाव भी बनाया और स्वाद भी चखा,उन्होंने कहा बड़ापाव की खुशबु अब रायगढ़ की धरा पर बिखरेगी।इसके साथ ही छतीसगढ़िया व्यंजनों का भी समावेश दुकान में मिलेगा मैं शहरवासियों के साथ अंचल के लोगो को भी

अपील करती हूं जुहू का बड़ा पाव रायगढ़ में जरूर खाकर देखे।
महिला समूह की अध्यक्षा अनुराधा (अनु )गुप्ता एवं सदस्य अनिता कहार ने बताया कि महापौर मैडम के हाथों ओपनिंग कराने की इच्छा हम सभी को थी क्योंकि यह महिलाओं के समूह ने अपने रोजगार के लिये पहल किया है और उसमें शहर की महिला महापौर के द्वारा शुभारम्भ होना हम सबके लिये गर्व की बात है,बड़ा पाव के साथ हम सेंटर में छतीसगढ़िया व्यंजनों को भी रखेगे।इस दुकान को खोलने में समूह की सभी महिलाओं ने खूब बढ़ चढ़कर मेहनत किया मैं सभी को बधाई देती हूं।










