महंत समाज द्वारा आयोजित भजन संध्या व चौका आरती कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक
रायगढ़ – कांग्रेस पार्टी द्वारा सदैव महंत समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।आपका समाज भी हमेशा से ही कांग्रेस पार्टी की सहयोगी रही है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा सहदेवपाली स्थित वार्ड क्रमांक 41 के तुर्कुमुड़ा में महंत समाज द्वारा आयोजित
भजन संध्या व चौका आरती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप के कही गई।वही उन्होंने समाज के लोगो को आश्वस्त करते हुए बताया गया कि आप लोगो के जो भी सामाजिक व निजी कार्य है आप बेझिझक मुझसे कह सकते है। आपकी समस्याओं का समाधान करने हमेशा प्रयासरत रहूंगा।वही कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा सदगुरु कबीरदास जी के चित्रपट पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया।इस अवसर पर विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से अनिल शुक्ला, बिज्जू ठाकुर, मदन महंत,भीमदास,नानूदास, पूरनदास ,शीतल दास,मुकेश महंत,विनोद दास,मोहन मानिकपुरी,पवन मानिकपुरी सहित समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।