अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा रायगढ़ व्यवस्थापक मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को पूज्य अघोरेश्वर का महानिर्वाण दिवस का आयोजन होगा l बनोरा में सुबह 8.30 बजे सामूहिक आरती सुबह 9 बजे सफलयोनी का पाठ दोपहर 12.00 से 3.00 बजे तक प्रसाद वितरण होगा l साथ ही पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण करते हुए मेडिकल कॉलेज वृद्धा आश्रम सहित अन्य संस्थाओं में फल वितरण किया जायेगा