जशपुर.26 नवंबर (रमेश शर्मा)
जशपुर जिले में लोरो घाटी का खतरनाक मोड़ पर दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत के बाद ट्रकों में फंस कर जीवन और मौत से जूझ रहे दोनों चालकों को पुलिस की टीम ने सकुशल बचा लिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप की पेट्रोलिंग पुलिस टीम को थजब इस भयानक हादसे की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल गैस कटर की मदद ट्रकों के बड़े हिस्से
कटवा कर लहुलुहान दोनों चालकों को निकाल कर बचा लिया.


दोनों चालक निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराऐ गए हैं.


















