मितानिनो को निश्चित मानदेय शासन शीघ्र दे
रायगढ़ /शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी हुई मितानिनों का समुदायिक सम्मेलन शासन के विभिन्न योजनाओं की निगरानी एवम क्रियान्वन के लिए कया घाट जेल पारा में आयोजित की गई,जिसमे रायगढ़ नगर के सैकड़ों की संख्या में मितानिन बहने सम्मिलित हुई उक्त सम्मेलन में मितानिन बहनों के द्वारा एकल नृत्य ,सामूहिक नृत्य एवम नाटक प्रहसन का सफल प्रदर्शन किया गया तथा मितानिन संघ के द्वारा मितानिनों से जुड़ी हुई विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया !
सम्मेलन में अतिथि के आसंदी पर संबोधित करते हुए पूर्व सभापति सुभाष पाण्डेय ने कहा कि कोरोना काल में कोरोना महामारी से लड़ने में मितानिनों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है रायगढ़ जिले में वैक्सीन लगाने के लिए छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान रहने का श्रेय मितानिन बहनों को जाता है ,शासन के कुपोषण के विरुद्ध के अभियान को जन जन तक पहुंचाने का काम मितानिन बहनों के द्वारा किया जा रहा है ,रायगढ़ शहर में विगत वर्षो से व्यापत डेंगू के खिलाफ लड़ाई में मोहल्लों में जाकर जागरूकता फैलाने का काम मितानिन संघ के द्वारा किया गया है ,सुभाष पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ सरकार से मितानिनों को शासन के द्वारा प्रोत्साहन राशि के साथ एक निश्चित मानदेय प्रतिमाह दिए जाने का भी मांग किया ,जिसका मितानिन संघ ने पुरजोर समर्थन किया है उक्त कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद शौकी बुटान,पूर्व पार्षद मुरारी भट्ट एवम लल्ला देवांगन साथ ही मितानिन संघ के सभी पदाधिकारी एवम रायगढ़ नगर से सैकड़ों की संख्या में मितानिनों की उपस्थिति रही !