कांग्रेसी गमछा पहनाकर विधायक ने किया स्वागत
रायगढ़ – प्रदेश शासन की योजनाओं के उचित क्रियान्वयन को लेकर विधायक प्रकाश नायक हमेशा से ही गंभीर नजर आए है।यही कारण है कि विधायक की कार्यप्रणाली के लोग कायल नजर आते है।जिसका जीवंत उदाहरण विभिन्न ग्राम पंचायतों के दौरा कार्यक्रम में सहज ही देखने को मिल जाता है।जहा लगातार लोगो का जुड़ाव उनसे गहरा होता जा रहा है।ऐसा ही नजारा में ग्राम पंचायत कोड़पाली में देखने को मिला। जहा विधायक प्रकाश नायक की सक्रियता एवम लगातार किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर दर्जनों युवाओं ने विधायक के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया।जिनका कांग्रेसी गमछा पहनाकर विधायक द्वारा कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया गया।

युवाओं में लोकप्रिय विधायक
गौरतलब हो कि जहा विधायक प्रकाश नायक अपनी स्वच्छ छवि एवम विकास कार्यों के प्रति संवेदनशील रवैए को लेकर जहा हर वर्ग में खासे लोकप्रिय है।वही युवा वर्ग में इनकी दिवानगी देखते ही बनती है।लोगो के सुख दुख में शामिल रह विधायक द्वारा सदैव ही आमजन की पूछ परख की जाती है। यही कारण है कि युवा वर्ग इनसे काफी प्रभावित जान पड़ते है।यही कारण है कि न की विधायक प्रकाश नायक की उपस्थिति में युवाओ ने कांग्रेस प्रवेश करने के साथ ही कांग्रेस को आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने का संकल्प भी लिया गया।

थामा कांग्रेस का दामन
आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवेश करने वाले युवाओं में प्रमुख रूप से गोलू कुमार,सुनील गुप्ता,विक्की चौहान,सुरेश चौहान,मनीष गुप्ता,संदीप पाव,गौतम पाव,राजेंद्र चौहान,इमरान खान, भरत गुप्ता,धनंजय गुप्ता,सुकेश सरल,मुकेश यादव,दिनेश गुप्ता,गुलेख पाव,मनोज पाव,अविनाश पाव,रूप नारायण,जीवन गुप्ता,विवेक गुप्ता,शंभू गुप्ता,श्रीकांत प्रधान,कैलाश पाव,दिनेश पाव,तिलकराम गुप्ता,पूर्णचंद गुप्ता,अश्वनी गुप्ता,सूरज गुप्ता सहित अन्य युवा शामिल रहे।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में किशोर कसेर,रोहित पटेल,बसंत डनसेना,बोधलाल गुप्ता,दयानंद मिश्रा,रजनीकांत मिश्रा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।










