”दहेज हत्या” के अपराध में भेजे गये रिमांड पर, खरसिया थाना क्षेत्र की घटना…..
रायगढ़ । आज दिनांक 10.11.2022 को एसडीओपी खरसिया श्रीमती निमिषा पाण्डेय द्वारा थाना खरसिया के दहेज हत्या के आरोपी नव विवाहिता के पति मुरलीधर पटैल, ससुर ओमप्रकाश पटैल, सास फिरन बाई पटैल ग्राम पामगढ थाना खरसिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
नव विवाहिता जागेश्वरी पटैल पति मुरलीधर पटैल उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम पामगढ थाना खरसिया के द्वारा दिनांक 04.10.2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या मामले में मृतिका के ससुर द्वारा थाना खरसिया को सूचना दिया गया । नव विवाहिता के आकस्मिक मृत्यु की जांच कार्यपालक दण्डाधिकारी की उपस्थिति में कार्यवाही किया गया तथा मृतिका के माता-पिता के बयान दर्ज किये गये, कथन पर दहेज की मांग को लेकर मृतिका को प्रताडित करना पाये जाने से मर्ग जांच से दिनांक 08.11.2022 को मृतिका के पति, सास एवं ससुर पर धारा 304 बी 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एसडीओपी खरसिया द्वारा मामले में विवेचना दरम्यान आज तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, तीनों की अपराध में संलिप्तता पाये जाने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।