आरोपी से कोतवाली पुलिस को मिली कई महत्वपूर्ण जानकारी……
मामले में तीन आरोपियों को पहले की भेजा जा चुका है सलाखों के पीछे…..
रायगढ़ । व्यवसायी मयंक मित्तल आत्महत्या मामले में एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा-निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर टीआई कोतवाली शनिप रात्रे द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करते हुए मर्ग जांच में मयंक मित्तल के परिजनों, गवाहों का कथन लेकर मयंक को रूपयों के लिये धमकी देने वाले आरोपी करण अग्रवाल उर्फ करण चौधरी , शहबाज खान, धर्मेन्द्र, अफजल व अन्य के विरूद्ध धारा 452, 384, 306, 34 IPC के तहत दिनांक 27.10.2022 को अपराध पंजीबद्ध कर उसी दिन अपनी टीम के साथ आरोपी करण अग्रवाल उर्फ करण चौधरी, मो. अफजल और धर्मेन्द्र के ठिकानों में दबिश देकर हिरासत में लिया गया । विवेचना दरम्यान आरोपी करण अग्रवाल अपने मेमोरेंडम कथन पर मयंक मित्तल को क्रिकेट सट्टा में हारे रुपए पैसों का तगादा करने की बात स्वीकार किया, तीनों आरोपियों को दिनांक 27.10.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । कोतवाली पुलिस विस्तृत जांच के लिए आरोपी करण अग्रवाल उर्फ करण चौधरी का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ किया गया । वहीं अपराध पंजीबद्ध के बाद से आरोपी शेख मोहम्मद शाहबाज फरार था जिसकी लगातार पुलिस पतासाजी कर रही थी, पुलिस टीम कोलकत्ता, ओडिशा व कई जिलों में भी दबिश दिया गया। आरोपी अपना लोकेशन बदल कर लुक छिप रहा था पुलिस लगातार दबाव बना रही थी और अपने मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना देने हिदायत दिया गया था, जिसे कल दिनांक 09.11.2022 की रात मुखबिर सूचना पर हिरासत में लेकर विस्तार पूछताछ किया गया जिससे कई अहम जानकारियां मिली है । आरोपी शेख मोहम्मद शाहबाज पिता शेख मोहम्मद शमशीर उम्र 30 साल निवासी तुर्कापारा चांदनी चौक थाना कोतवाली रायगढ़ से उसका मोबाइल जप्त कर आरोपी को आज जुडिशियल रिमांड पर भेजा गया है ।