सरस्वती सायकल योजना के तहत बालिकाओं को किया सायकल वितरण
रायगढ़ / छत्तीसगढ़ में जब से छत्तिसागढिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने है।तब से उनका लगातार प्रयास रहा है कि छत्तीसगढ के तीज त्यौहार,खेल कूद खान पान को बढ़ावा मिले।उसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल कूद का आयोजन भी किया जा रहा है।जिसमे 14 प्रकार के खेलो को शामिल किया गया है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा जनपद पंचायत पुसौर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में आयोजित छत्तिसागढिया ओलंपिक विकासखंड प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि उक्त खेलो के आयोजन से माताओं बहनों में हर्ष का माहौल है। वही उन्होंने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए प्रदान की गई।
राजकीय गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ

गौरतलब हो कि पुसौर जनपद के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में आयोजित विकासखंड छत्तीसगढ़ ओलंपिक प्रतियोगिता का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के चित्रपट पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण व राजकीय गीत के साथ किया गया। जिसके पश्चात कार्यक्रम आयोजको द्वारा अतिथित्यो का स्वागत सत्कार फूल मालाओं व बैच लगाकर किया गया।वही कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति ने आयोजन में समा बांध दिया गया।
सरस्वती योजना में किया सायकल वितरण
विदित हो कि राज्य शासन द्वारा सरस्वती सायकल योजना के तहत लगातार 9 वी की छात्राओ को सायकल वितरण भी किया जा रहा है। जिसके तहत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं के साथ ही बी पी एल श्रेणी की छात्राओ को भी सायकल वितरण किया जाता है।इसी तारतम्य में विधायक प्रकाश नायक के हाथो इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में सरस्वती योजना के तहत सायकल वितरण किया गया। वही योजना का लाभ पाने वाली दर्जनों छात्राओ में गजब का उत्साह देखने को मिला।

आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से निराकार पटेल,रितेश थवाईत,रोहित पटेल,सुशील भोय,गोपी चौधरी,भवानी शंकर यादव,किशोर कसेर,महेश पटेल,वीरेंद्र गुप्ता,गणेश सिदार,रमेश चौहान,विकास पटेल, वैजयंती नायक,रति कुमारी नायक, धरम सिदार,महेश पटेल,,भोजराम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवम् गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।










