प्लांट में सफाई करने के दौरान पंखे में साड़ी फंसने हुई थी महिला की मौत….
रायगढ़। कल दिनांक 29.10.2022 को थाना पूंजीपथरा में मृतिका भुजवंती राठिया पिता करमलाल राठिया उम्र 23 वर्ष निवासी लारीपानी थाना लैलुंगा के मृत्यु के संबंध में मर्ग जांच पर सिंघल प्लांट तराईमाल प्रबंधन स्टाफ के विरूद्ध धारा 287, 304-ए भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है
जानकारी के मुताबिक भुजवंती राठिया सिंघल प्लाण्ट तराईमाल में लेबर का काम करती थी । दिनांक 30.07.2022 को भुजवंती राठिया सफाई का काम करने के दौरान उसका पहना साड़ी हाई स्पीड पंखा में फंस कर जाने से वह गिरी जिससे सिर में चोट आया, चोटों के उपचार दौरान श्री बालाजी मेट्रो अस्पताल रायगढ में दिनांक 17.08.2022 को भुजवंती राठिया का मृत्यु हो गया ।
मर्ग जांच में प्लांट के प्रबंधन स्टाफ द्वारा बिना सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये उपेक्षा व लापरवाही पूर्वक काम कराने से सिंघल प्लाण्ट प्रबंधन स्टाफ का कृत्य अपराध धारा 287, 304 (ए) भादवि सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।










