रायगढ़ के विधायक व अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष श्री प्रकाश नायक एवं सामरी (बलरामपुर) के विधायक एवं संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आर डी धीमान से शिमला सचिवालय में दोपहर 1 बजे मिलकर छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2022( 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक) के अवसर पर आयोजित तीसरे “नेशनल ट्राईबल डान्स फेस्टिवल” में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य लोगों शामिल होने के लिये आमंत्रण-पत्र भेंट किया। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का पत्र, राजकीय गमछा, नेशनल ट्राईबल डान्स फेस्टिवल-2021 की पुस्तिका, छत्तीसगढ़ ट्रेवल गाइड और बस्तर आर्ट से निर्मित स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।

विधायकगण द्वारा मुख्य सचिव को डान्स फेस्टिवल की विस्तृत जानकारी दी गयी और राज्य से कम से कम 2 नृत्य दल भेजने का आग्रह भी किया गया। मुख्य सचिव श्री धीमान ने विधायकगण से छत्तीसगढ़ राज्य के बारे में संक्षिप्त चर्चा की। श्री प्रकाश नायक ने छत्तीसगढ़ में उत्पादित खनिज जैसे लोहा, कोयला, चूना पत्थर के साथ-साथ बिजली उत्पादन, औद्योगिक प्रगति, धान का पैदावार एवं राज्य के विकास के अन्य पहलुओं के बारे में बताया। श्री चिंतामणि महराज ने छत्तीसगढ़ राज्य में लगाये जाने वाले सुगंधित धान, वनोपज के उत्पादन, नक्सल समस्या के उन्मूलन एवं आदिवासी सांस्कृतिक
परम्परा के बारे में बताया।
श्री धीमान ने छत्तीसगढ़ राज्य के द्वारा आयोजित डान्स फेस्टिवल की सराहना की और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, श्री प्रकाश नायक और , श्री चिंतामणि महाराज का छत्तीसगढ़ शासन को आमंत्रण हेतु आभार व्यक्त किया। विधायकगण ने भी श्री धीमान को अमूल्य समय प्रदान कर आमंत्रण स्वीकार करने के लिये आभार व्यक्त किया व फेस्टिवल में शामिल होने का पुन: आग्रह किया।विधायकगण के साथ नोडल अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल,डिप्टी कलेक्टर साथ रहे।










