रायगढ़ / रायगढ़ में 2 दिन पहले ही कलेक्टर के बंगले पर ईडी ने छापामारी की थी। कई रसूखदार ओ को भी ईडी ने नहीं बख्शा था, वहीं दूसरी ओर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय खनिज ऑफिस में भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अचानक दबिश दी है जिससे खनिज कार्यालय में ही नहीं पूरी कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया है। खनिज विभाग में कोयला परिवहन के टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत लगातार मिल रही थी जिसके बाद आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के खनिज विभाग में भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ ईडी ने दबिश दी है। परिसर में इनोवा की दो गाड़ियां और पुलिस की भी एक गाड़ी आई हुई है। कार्यालय में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में ही गड़बड़ी सामने आने की जानकारी मिल रही है। खनिज अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।

बहरहाल अब लगता है कि कलेक्टर रानू साहू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।बंगले के बाद खनिज विभाग में ईडी की छापेमारी से मुसीबतें और बढ़ सकती हैं।










