spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

आशीष यादव के युवा कांग्रेस चुनाव में जिला उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर…क्षेत्र के युवाओं ने किया जोरदार स्वागत

spot_img
Must Read

रायगढ़। शहर के युवा नेता आशीष यादव के युवा कांग्रेस चुनाव में जिला उपाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के युवाओं में काफी हर्ष व्याप्त है। शहर के युवा बारी-बारी से अपनी खुशी का इजहार करते हुए जीत का जश्न मना रहे हैं।

शहर के मिलनसार युवा नेता आशीष यादव के युवा कांगे्रस जिला उपाध्यक्ष बनते ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में उनसे जुड़े युवाआंे ने फटाखे फोड़कर व एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जहां खुशी का इजहार किया वहीं किरोड़ीमल नगर के युवाओं ने भी फटाखे फोड़ कर और आशीष को फूल माला गुलदस्ता के साथ भव्य स्वागत किया। साथ ही साथ अपने चहेते युवा नेता को पूरे नगर में घुमाकर तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया।

विदित रहे कि युवा नेता आशीष यादव के शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में युवाओं की टीम है जो उनसे हर कदम में उनका साथ निभाते हुए आ रही है। खासकर युवाओं को उनका हक दिलाने और मोहल्लों में मूलभूत समस्याओं को लेकर आवाज उठाने की कार्यशैली ने उन्हें सब का चहेता युवा नेता बनाया है।


जिलाउपाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा
हमारे नेता राहुल गांधी जी का धन्यवाद जिन्होंने युवा कांग्रेस में चुनाव प्रणाली को लागू किया,जिसमें युवा कांग्रेस का एक कार्यकर्ता भी अपने मेहनत से सर्वोच्च पद तक चुनाव के जरिए पहुंच सकता है।इसके साथ ही आशीष यादव ने उन सभी अपने युवा साथियों और अपने राजनीतिक गुरु विभाष सिंह ठाकुर का धन्यवाद दिया जिन्होंने पूरे 1 महीने तक दिन रात इतने कड़कते धूप में युवक कांग्रेस के चुनाव में उनका साथ दिया।।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!