spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

विधायक प्रकाश नायक ने ग्राम लोइंग व लोहर्सिंग में किया छत्तीसगढ़ ओलंपिक का शुभारम्भ

spot_img
Must Read

विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर दिखाएंगे अपनी प्रतिभा का जौहर

रायगढ़ – प्रदेश में जब से कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार आई है।तब से लगातार पारम्परिक खेलो त्यौहारो को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है।हमेशा से ही उनकी मनसा रही है कि ग्रामीण खान पान त्यौहारों व संस्कृति को बढ़ावा मिले।इस आयोजन के माध्यम से छत्तीसगढ़ी परम्परा को जीवित रखने का प्रयास किया जा रहा है।उक्त बातें विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम लोइंग व लोहरसिंह में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के तत्वाधान में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलों के शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार की योजनाएं गांव के किसान,महिलाओं,युवाओं एवम गरीबों को समृद्ध बनाने के लिए है।शासन हमेशा उनके विकास के लिए तत्पर है।वही विधायक द्वारा उक्त आयोजन के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए आयोजको व खिलाड़ियों को शुभकामनाए प्रदान की गई।

छत्तीसगढ़ महतारी के चित्रपट पर दीप प्रजवलीत कर आयोजन का किया शुभारंभ
छत्तीसगढ़ ओलंपिक का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ महतारी के चित्रपट पर मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।जिसके पश्चात युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम मै शामिल अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं से किया गया।वही ग्राम लोहरसिंग में प्रतियोगिता की शुरुआत जनप्रतिनिधि विरुद्ध प्रशासनिक टीम के मध्य रस्साकस्सी के खेल से प्रारम्भ हुआ।जिसमे जनप्रतिनिधि टीम की कप्तानी विधायक प्रकाश नायक एवम प्रशासनिक टीम का प्रतिनिधित्व जिला पंचायत सी ओ द्वारा किया गया।वही प्रतियोगिता में विजेता टीम को मुख्य अतिथि के हाथो पुरस्कार वितरण भी किया गया।

14 प्रकार के पारम्परिक खेलो का होगा आयोजन

गौरतलब हो कि परम्परागत छत्तीसगढ़िया विलुप्त हो चुके खेलो को बढ़ावा देने प्रदेश शासन द्वारा छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलों का आयोजन युवा मितान क्लब के तत्वाधान में कराया जा रहा है। जिसमे गिल्ली डंडा, खो खो, भौरा,सौ मीटर दौड़,लंबी कूद, पिट्ठुल,लंगड़ी दौड़ कबड्डी सहित 14 खेलो को शामिल किया गया है।जिसका आयोजन 6 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा है।वही इस प्रतियोगिता में 3 आयु वर्ग को शामिल किया गया है।जिसमे 0से 18वर्ष,18 वर्ष से 40 वर्ष एवम 40 वर्ष से ऊपर सभी प्रतिभागी इसमें शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। वही उक्त आयोजन 6 अक्टूबर से 11अक्टूबर तक जारी रहेगा। जिसमे विजेता प्रतिभागी अगले स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे।

इनकी रही उपस्थिति
उक्त आयोजन में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों मे प्रमुख रूप से कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, एस डी एम गगन शर्मा ,जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश मिश्रा,जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल,संगीता गुप्ता,भूमिसुता चौहान,अशोक निषाद,वासुदेव प्रधान,समारी सि दार,रूपेंद्र पटेल,सूरज,खेमराज नायक,गोपी चौधरी, देव कुमार चौधरी,कमल प्रधान, डॉक्टर जितेंद्र नायक,सुशील भोए,दिलीप सारथी,भोजराम नायक,जीवन नायक, भरत निषाद,टेकलाल साव,सरोज गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!