रायगढ़ / लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रतनपुर से दुखद घटना की खबर आ रही है। जहां कई दिनों से लगातार रुक रुक कर तेज बारिश हो रही है। आज शाम को तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली कड़कने लगी, तीन राहगीरों ने बिजली कड़कने और पानी से बचने के लिए मंदिर में शरण लिया, लेकिन मंदिर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जहां देखते ही देखते मंदिर के पास लोगों का भीड़ जमा हो गई, जिसकी सूचना लैलूंगा थाना को दे दी गई है मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है। मृतकों में दो महिला एवं एक पुरुष शामिल है।










