spot_img
spot_img
Tuesday, January 28, 2025

महापौर नेता प्रतिपक्ष एवं आयुक्त समेत जनप्रतिनिधियों ने किया कचरा सेग्रिगेशन

spot_img
Must Read

ब्यापारियों ने दिया स्वच्छता दीदियों को हरा डस्टबिन में गिला और नीला डस्टबिन में सुखा कचरा

इंडियन स्वच्छता लीग अंतर्गत नगर निगम ने किया केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड में डेमो कार्यक्रम

रायगढ़। शनिवार को इंडियन स्वच्छता लीग के अंतर्गत रायगढ़ नगर निगम द्वारा रेडिएंट रायगढ़ के नाम पर
केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड में महापौर जानकी काट्जू,नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी,कमिश्नर संबित मिश्रा समेत निगम के जनप्रतिनिधि ,समाजसेवी,अधिकारी कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदियों के उपस्थिति में कचरा सेग्रिगेशन डेमो कार्यक्रम रखा गया जिसमे क्षेत्र के लोगो ने भी हिस्सा लिया।शहरवासियों को शहर को स्वच्छ रखने और स्वच्छता हेतु सबसे अहम जानकारी कचरा का सेग्रिगेशन की जानकारियों के साथ जागरूक किया गया।
केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड में सुबह 9:30 बजे निगम कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी और स्वच्छता दीदियों की टीम
द्वारा जगरूकता कार्यक्रम हेतु आम नागरिकों को अपील करते हुए एकत्रित किया गया और हरा डिब्बा नीला डिब्बा डस्टबिन में गिला और सुखा कचरा अलग अलग करने बताया गया वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर जानकी काट्जू नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी आयुक्त संबित मिश्रा एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भी गिला सूखा अलग कर स्वछता दीदियों के रिक्से एवं गाड़ी में देने अपील की

गई।
इस दौरान क्षेत्र के पान दुकान,होटल,फलदुकान के ब्यापारियों ने भी डेमो में अपना सहयोग देते हुए जानकारी लिया,अंत मे केवड़ा बॉडी क्षेत्र में रैली निकालकर सभी दुकानों से स्वच्छता दीदीयो,एनसीसी के छात्रों एवं निगम की टीम द्वारा डस्टबिन में अलग अलग कचरा लेकर जागरूक किया गय।कचरा सेग्रिगेशन डेमो कार्यक्रम दौरान एमआईसी सदस्य विकास ठेठवार,पार्षद शतमलाल साहू,रंजना कमल पटेल,एल्डरमैन वसीम खान, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,रिंकी पांडेय,अरुणा मेश्राम,संयोगिता, स्वच्छता,ब्रांड एम्बेसडर मनोज श्रीवास्तव,भाजयुमो नेता सूरज शर्मा,अभिलाष कछवाहा,निगम के प्र राजस्व अधिकारी हरिकेश्वर लकड़ा,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,उप अभियंता मुन्ना ओझा, पी आर ओ दीपक आचार्य,सफाई दरोगा कविता बेहरा,रामनारायण तिवारी,किशन नामदेव,सुपरवाइजर पूजा बाघ,ज्योति मेहर,किरण नायडू सहित बड़ी संख्या में शहरवासी, छात्र-छात्राएं व स्वच्छता दीदी शामिल थे।

महापौर श्रीमती काटजू ने कहा कि आने वाले समय में स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्य होंगे। इसमें रायगढ़ को स्वच्छ शहर की श्रेणी में नंबर एक बनाने के लिए हम सभी शहरवासियों को कार्य करने होंगे। श्रीमती काट्जू ने अपने घरों के अनुसार आसपास, मोहल्ले की भी सफाई रखने की बात कही। इस दौरान उन्होंने सूखा एवं गीला कचरा को स्वच्छता दीदियों को अलग-अलग करके देने और कचरा इधर-उधर नहीं फेंक कर सिर्फ स्वच्छता दीदियों के रिक्शा में ही देने की अपील की।

नेता प्रतिपक्ष पूनम दीबेश सोलंकी ने बताया की वर्तमान में केंद्र सरकार स्वस्छ्ता जागरूकता को लेकर अति संवेदनशील है क्योंकि स्वच्छता से हमारे स्वास्थ्य का सम्बंध है, यदि हम अपने घर दुकान फर्म को साफ रखेगे तो स्वाभाविक है बीमारी हमसे दूर होगी इसलिये मैं रायगढ़ की जनता से अपील करती हूं अपने और परिवार की सुरक्षा हेतु स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे।

निगम कमिश्नर संबित मिश्रा ने कहा कि कचरा सेग्रिगेशन डेमो कार्यक्रम में असज असम नागतिको का जो सहयोग मिला निःसंदेह आगामी दिनों में रायगढ़ स्वच्छता की ओर विकसित होगा।समस्त नागरिको और जनप्रतिनिधियों को मैं आभार ब्यक्त करता हु। जैसे क्रिकेट के लिए इंडियन प्रीमियर लीग होता है। ऐसे ही भारत सरकार द्वारा स्वच्छता के लिए इंडियन स्वच्छता लीग का आयोजन किया गया है। इसमें लेह से लेकर कन्याकुमारी तक इस प्रतियोगिता में 1800 शहर भागीदार बने हैं। इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकाय को भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। कमिश्नर श्री मिश्रा ने रायगढ़ शहर को स्वच्छता की श्रेणी में नंबर एक पर लाने के लिए शहरवासियों से शहर में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

एमआईसी सदस्य श्री संजय देवांगन ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वास्थ्य का सीधा संबंध होता है, यदि स्वास्थ्य को ठीक रखना है तो घर सहित आसपास के माहौल को भी साफ सुथरा रखना होगा। इससे ही हमारे शहर, मोहल्ला, गली में स्वच्छता की लहर आएगी और लोगों में स्वतः ही स्वच्छता रखने का व्यवहार परिवर्तन होगा।इसलिये स्वच्छता की शुरुआत अपने घर के ही कचरे को गिला सुखा अलग अलग देकर करे।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

चुनावी मैदान में उतारे…रूसेन कुमार आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी…पहली प्राथमिकता शहर का विकास

रायगढ़ / नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज गया, बड़ी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर...

More Articles Like This

error: Content is protected !!