रायगढ़ । देश के महादानी और अग्र समाज के पुरोधा महाराजा अग्रसेन जी की 5147 वीं जयंती को ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मनाने की तैयारी में अग्रसेन आयोजन समिति के मुख्य प्रभारी सुनील लेंध्रा और उप प्रभारी मुकेश गोयल के विशेष मार्गदर्शन में शहर के सभी मोहल्ले में बनाए गए अग्र जोन में विगत एक सितंबर से अनवरत मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अग्र समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल होकर अपना सुझाव दे रहे हैं। इसी मीटिंग के अंतर्गत

अग्रसेन जयंती आयोजन समिति 2022 के समन्वयक निर्मल अग्रवाल ने जोन की बैठक में जयंती समारोह की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के संचालन हेतु बनायी गयी समिति की बैठक बुलाई जाएगी एवं प्रतियोगिताओं को समय सीमा में पूर्ण किया जाएगा। वहीं जोन के सदस्यों के सुझाव के आधार पर जयंती समारोह के कार्यक्रम को अंतिम रुप दिया जाएगा। वहीं शोभा यात्रा की भव्यता पर भी जोन से सुझाव लिए गए हैं। वहीं राखी नहाडिया ने कहा कि बच्चे हमारे समाज की संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। इसलिए बच्चों को महाराज अग्रसेन जी के एक रुपये और एक ईट के महत्व को बताना है। यह सुझाव उन्होंने दिया।

पार्क एवेन्यू जोन में शामिल सदस्य
इसी तरह मीटिंग में प्रदीप गर्ग पूर्व अध्यक्ष अग्रसेन सेवा संघ, सुनील अग्रवाल, सुरेश गोयल, शिव तायल, त्रिलोक महमिया, दीपक डोरा, संजय तायल, नटवर अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, अनिल गर्ग, अधीश रतेरिया, रेखा महमिया, पायल अग्रवाल, विक्की पुष्षक, अशोक अग्रवाल, दशरथ अग्रवाल, मुकेश भगवती, आयुष अग्रवाल, प्रदीप गर्ग पूर्व अध्यक्ष अग्रसेन सेवा संघ , शंकर केडिया, आनंद नहाडिया, विकास अग्रवाल एसटीडी, निर्मला अग्रवाल, तारा बेरीवाल, राखी, मोहिनी, कांता, स्वामी रतेरिया, रंजना अग्रवाल, उमा अग्रवाल, शशि अग्रवाल, कांता अग्रवाल, राजेश अग्रवाल व जोन प्रभारी अशोक अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल व तारा बेरीवाल की उपस्थिति रही। वहीं वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने कहा कि इस बार महाराज अग्रसेन जी की जयंती को उत्साह के साथ मनाने की तैयारी में समाज के सभी लोग जुटे हैं।

कृष्णा विहार मीटिंग में शामिल हुए सदस्य
इसी तरह अग्र जोन कृष्णा विहार मीटिंग में विनोद बट्टीमार, अजय अग्रवाल, विजय अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अंकूर बंसल, शत्रुघ्न सिंघानिया, राजेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, सुरेश कुमार अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, पीडी अग्रवाल, नवीन जैन, श्याम गोयल, विनय जैन, सुरेश कुमार अग्रवाल, सुशील कुमार अग्रवाल, संजय कुमार अग्रवाल, विजय फगुरम, संजय बेरीवाल, प्रतीक गर्ग, श्याम अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, राखी अग्रवाल, मौनी गुप्ता, राणा, रेखा अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।










