देखिए वीडियो
रायगढ़ / आज सुबह तड़के ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के 50 से अधिक अफसरों की टीम रायपुर से आई हुई है जो रायगढ़ में कई अलग-अलग जगहों पर तफ्तीश कर रही है। टैक्स चोरी करने के मामलों में यह ऑपरेशन जारी है। आपको बता दें कि रायपुर में अमोलक सिंह भाटिया के घर और कई ठिकानों पर आयकर विभाग छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े मामले में शराब कारोबारी पर कार्यवाही की गई है 2 साल पहले भी भाटिया के यहां इनकम टैक्स की रेड हुई थी । वही रायगढ़ में भी यह ऑपरेशन जारी है गौरतलब है कि चैतन्य कॉलोनी में आकाश जिंदल, भाजपा के दिग्गज नेता को भी इनकम टैक्स ने नहीं बख्शा,
चांदनी चौक स्थित, सुनील रामदास के ऑफिस, फैक्ट्री, में इनकम टैक्स ने दबिश दी है सुबह से ही रायगढ़ खरसिया रायपुर में अफरा तफरी का माहौल जारी है, वही कृष्णा विहार में नटवर रतेरिया के निवास में पहुंचे, खरसिया के मुकेश अग्रवाल के यहां भी कार्यवाही की जा रही,सीए अनिल अग्रवाल के यहां भी कार्यवाही जारी है सीआरपीएफ के जवान भी आए हुए हैं। रायगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड हुई है।










