spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

मोटर सायकल और डीजल चोरी मामलें में नाबालिग के साथ दो युवक गिरफ्तार …..

spot_img
Must Read

आरोपियों से प्लेटिना मोटर सायकल, 100 लीटर डीजल और डीजल निकालने का मशीन जप्त……

पुसौर पुलिस की कार्रवाई में विधि के साथ संघर्षरत बालक बाल संप्रेषण गृह दाखिल और दोनों युवक गये जेल…..

रायगढ़ । आज दिनांक 03.09.2022 को पुसौर पुलिस द्वारा ग्राम रावनखोंदरा में रहने वाले बैद्यनाथ पटेल (उम्र 44 वर्ष) के मकान के आंगन पर खड़ी मोटर सायकल तथा ड्रम एवं JCB वाहन में रखा करीब 200 लीटर डीजल चोरी कर ले जाने वाले 3 ‍आरोपियों को चोरी की मशरूका समेत पकड़ा गया है ।  आरोपियों में एक विधि के साथ संघर्षरत बालक है जिसे किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ एवं दोनों युवकों को चोरी के आरोप में सक्षम न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया,  जहां से  जेल वारंट पर दोनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है, वहीं न्यायालय आदेश पर विधि के संघर्षरत बालक को बाल संप्रेषण  गृह  दाखिल किया गया है ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 01.09.2022 को थाना पुसौर में रिपोर्टकर्ता बैद्यनाथ पटेल निवासी रावनखोंदरा रिपोर्ट दर्ज कराया  कि  दिनांक 31/08/22 के सुबह करीब 5 बजे अपने साढू नरेन्द्र पटेल को लेकर ईलाज कराने रायपुर ले गया था। दोनों ईलाज कराकर करीबन 31-1/09/22 के दरम्यानी रात्रि 2.30 बजे घर पहुंचे। घर में देखे आंगन में खड़ी प्लेटिना मोटर साइकिल काला नीला रंग क्रमांक सीजी 13 एजे 5562 तथा जेसीबी वाहन एवं ड्रम में रखे करीब 200 लीटर डीजल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था, चोरी  के रिपोर्ट पर धारा 457,380 IPC का अपराध अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दर्ज कर पतासाजी  में लिया गया । आज मुखबिर सूचना पर एक अपचारी बालक तथा दो युवक कमलेश उरांव एवं राजेन्द्र मालाकार निवासी धनगांव को हिरासत में लेकर बैद्यनाथ पटेल निवासी रावनखोंदरा के घर चोरी के संबंध में कड़ी  पूछताछ किया गया, जिस पर आरोपियों द्वारा एक साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किये हैं ।
हिरासत में लिये गये आरोपियों ने अपने मेमोरंडम पर बताये कि पैसों की आवश्यकता के कारण तीनों मिलकर  दिनांक 31/08/2022 की रात्रि करीब 12:00 से 1:00 के मध्य ग्राम रावनखोंदरा के एक मकान के मेन गेट को तीनों छलांग लगाकर उसके आंगन में घुसे और आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल सीजी 13 ए.जे. 5562 एवं ड्रम में रखा डीजल करीब 50-50 लीटर कुल 100 लीटर एवं डीजल निकालने का मशीन को चोरी कर आंगन से बाड़ी की तरफ से निकाल कर ले गए थे । चोरी की मोटरसाइकिल विधि के साथ संघर्षरत बालक से तथा डीजल निकालने वाला मशीन आरोपी कमलेश उरांव के पास से तथा आरोपी राजेंद्र मालाकार से चोरी का 100 लीटर डीजल उसके घर के पीछे बाड़ी से बरामद किया गया है । अभिरक्षा  में लिये गये (1) विधि के साथ साथ संघर्षरत बालक (2) राजेंद्र मालाकार पिता चोक लाल मालाकार उम्र 20 साल मूल निवास बुलाथी हाल मुकाम निवासी धनगांव (3) कमलेश उरांव पिता अंतराम  20 साल निवासी धनगांव थाना पुसौर से जुमला 35,000 रूपये की चोरी की सम्पत्ति जप्त कर आरोपियों को थाना पुसौर के अप.क्र. 352/2022 धारा 457,380, 34 IPC में गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय पेश किया गया है । कार्रवाई में थाना प्रभारी पुसौर  निरीक्षक सुंदर लाल बांधे, सहायक उप निरीक्षक हेम सागर पटेल, कोसो सिंह जगत, आरक्षक  अमर खुंटे, यादराम सिदार और लक्ष्मी पटेल की सक्रिय  भूमिका रही है ।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!