जशपुर. 24 अगस्त. (रमेश शर्मा)
छत्तीसगढ़ के जशपुर में आज 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का रंगारंग माहौल में समापन हुआ.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा कि जशपुर जिले ने देश को हॉकी के अनेक उत्कृष्ट खिलाड़ी दिऐ हैं. यहां हमेशा ही हॉकी खेल के प्रति उत्साह और खुशनुमा माहौल रहा है. इसी वजह सरकार से जशपुर को सर्वसुविधायुक्त एस्ट्रोटर्फ मैदान मिला है.
उन्होंने कहा कि जशपुर में 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय नेहरू हाकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जो बेहद सफल रहा. संसदीय सचिव नहीं विजेता,उपविजेता व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को पुरस्कार वितरण किया ।
इस खेल प्रतियोगिता में दुर्ग की टीम ने अपना उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुऐ प्रतियोगिता पर कब्जा किया वहीं रायपुर जोन की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुवे अपना खाता भी नहीं खोला।
22 वीं राज्य स्तरीय शालेय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में कुल 5 जोन से शामिल टीम ने 30 मैच खेले और 231 खिलाडियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। इसमें दुर्ग जोन की टीम ने इनऑल उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर खिताब जीत लिया.
इस अवसर पर जशपुर विधायक विनय भगत, कलेक्टर रितेश अग्रवाल, एसपी पी.शिवशंकर , जशपुर
जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना लकडा,कुनकुरी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अजेम लकड़ा,नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष कांग्रेस मनोज सागर यादव,एस पी डी रवि

शंकर,जिला शिक्षा अधिकारी जे के प्रसाद,नरेंद्र सिन्हा जिला समन्वयक, ,निर्मल सिंह,तारकेशर सिंह,सूरज चौरसिया, अजय गुप्ता, नगरपंचायत अध्यक्ष श्री श्रीमती अजेम टोप्पो,श्री पंकज गुप्ता,श्रीमती पार्वती यादव,निर्मल सिंह,सतीश गुप्ता,जिला हॉकी संघ सलाहकार श्री संतोष चौधरी,जिला हॉकी संघ अध्यक्ष,वाल्टर कुजूर,जिला हांकी संघ सदस्य हेमंत टोप्पो सहित अन्य गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे










