रायगढ़ / छत्तीसगढ़ शासन राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार रायगढ़ जिले में 20 से 30 अगस्त 2022 तक सभी मॉल व मल्टीप्लेक्स तथा टॉकीज में प्रात:9 बजे से12.30 बजे तक रिचर्ड एटनबेरो कृत ऐतिहासिक गांधी फिल्म का नि:शुल्क प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके तहत रायगढ़ जिले के गोपी टॉकीज व ग्रांड माल में रिचर्ड एटनबरो कृत ऐतिहासिक फिल्म ‘गांधी’ का नि:शुल्क प्रदर्शन किया गया। विदित हो कि यह फिल्म शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा11वीं एवं 12वीं के


विद्यार्थियों को दिखाने हेतु प्रदर्शित की जा रही है। रायगढ़ जिला मुख्यालय के गोपी टॉकीज व ग्रांड मॉल में बच्चों के लिए फिल्म गांधी का नि:शुल्क प्रदर्शन किया गया। गोपी टॉकीज में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गा कन्या,सरस्वती शिशु मंदिर लछमी पुर नीलांचल हाई स्कूल जामगांव स्वामीआत्मानंद नटवर स्कूल रायगढ़ के बच्चों ने महात्मा गांधी पर आधारित फिल्म गांधी का आनंद लिया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग के शेख ताजीम,संजय पटेल सहायक ब्लाक शिक्षा अधिकारी,मनोज पटेल चक्रधर नगर विद्याधर पटेल नगरपालिका निगम सुरेश पटेल चांदमारी सुशील चौहान,व विद्यालय के प्राचार्य,व्याख्याता एवं शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने पूरे उत्साह व अनुशासन के साथ फिल्म गांधी देखा। विधायक प्रतिनिधि शेख ताजीम ने कहा कि शासन के तरफ से हाई स्कूल के छात्र छात्राओ को नि शुल्क फ़िल्म दिखया जा रहा है स्कूली बच्चों ने पूर्ण अनुशासित होकर अपने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में फिल्म गांधी के विभिन्न पहलुओं को बड़ी गंभीरता के साथ देखा एवं फिल्म प्रदर्शन के पश्चात अपने जिज्ञासा को संबंधित शिक्षकों एवं जिला प्रशासन से आए हुए अधिकारियों के मध्य साझा किया। फिल्म देखने के बाद बच्चों ने प्रतिक्रिया स्वरूप कहा कि यह फिल्म उनके लिए दो तरह से लाभकारी रही। एक तो वे सभी इस ऐतिहासिक फिल्म को देख पाए तथा दूसरा व टाकीज जैसे आकर्षक जगह को देख व घूम पाए। इस तरह का यह दिन उनके लिए अविस्मरणीय रहा। आज फिल्म को बच्चों ने अनुशासित व आरामदायक वातावरण में फिल्म देखने का अवसर प्राप्त हुआ l








