देर रात ऊंचे बेरीकेट्स से घेरे गए घड़ी चौक के नजारे हेतु जारी किया वीडियो

रायगढ़ :- छग को सियासत का पारा गर्म है कोल माफियाओं के कारनामे की पोल खोलने पर भूपेश सरकार ने ओपी चौधरी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की थी l ओपी चौधरी ने भूपेश बघेल को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए हुए कहा युवाओं के घेराव से सरकार डर गई है l ओपी चौधरी ने इस आंदोलन को लेकर प्रदेश भर के युवाओं से राजधानी पहुंचने की अपील भी की थी l वे स्वय राजधानी पहुंचे देर रात घड़ी चौक में युवाओं को रोकने के लगाए गए स्टील के ऊंचे बेरीकेट्स को देख सोशल प्लेट फार्म में जारी वीडियो में रायपुर के हृदय स्थल घड़ी चौक का नजारा दिखाते हुए ओपी ने कहा कि इस आंदोलन से भूपेश बघेल की सरकार बहुत डरपोक लग रही है l ओपी ने व्यंगात्मक रूप से इस नजारे को गजब का डर बताते हुए कहा कि राजधानी के हृदय स्थल घड़ी चौक में युवाओं को भीड़ रोकने जिस तरह से ऊंची स्टील की बेरिकेटिंग लगाई है यह भूपेश सरकार के डरपोक होने की निशानी है l ओपी ने मुख्यमंत्री से पूछा छग के यूवाओ से ये कैसा डर ? सोई सरकार को जगाने यह विपक्ष का सकारात्मक प्रदर्शन मात्र है l देर रात एक बजे घड़ी चौक का नजारा दिखाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि जगह जगह बेरीकेंट्स व कैंटर लगाकर आपने पूरे शहर को जेल में तब्दील कर दिया l युवाओं को रोकने भूपेश के डर को गजब बताया l








