spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

खरसिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 5 चोरी की वारदातों का खुलासा, एक नाबालिक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

रायगढ़, 3 अगस्त 2025- खरसिया अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 ठाकुरदिया और आसपास के इलाकों में हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए चौकी खरसिया पुलिस टीम द्वारा सटिक सूचना तंत्र के तहत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक *नाबालिग* भी शामिल है। आरोपियों की गिरफ्तारी से *5 चोरी के मामलों का खुलासा* हुआ है।

जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई को वार्ड क्रमांक 17 सरस्वती चौक ठाकुरदिया में रहने वाले चंद्र प्रकाश गबेल (37 साल) के द्वारा उनके सूने मकान से उनकी मां का सोने का मंगलसूत्र चांदी का एक जोड़ी पायल चांदी के दो अंगूठी कल 39 400 के सामान को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रार्थी चंद्र प्रकाश ने बताया कि 21 जुलाई को उनके पिताजी की निधन हो जाने पर दशकर्म आदि कार्यक्रम के लिए अपने गृह ग्राम जिला सक्ती परिवार समेत गया हुआ था ।30 जुलाई को घर वापस आने के बाद घर में चोरी होने की जानकारी मिली पुलिस चौकी खरसिया थाना खरसिया में अज्ञात आरोपियों की विरुद्ध अपराध क्रमांक 423/2025 धारा 331 (4),305(ए) बीएनएस अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कायम किया गया ।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी खरसिया निरीक्षक अमित तिवारी द्वारा अपने स्टाफ और मुखबिरों को सक्रिय किया गया जिसमें ठाकुरदिया के ही तीन युवक-अमन दास महंत, शिवा चौहान और योगेश सारथी के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली । पुलिस ने धर पकड़ कार्यवाही कर 1 अगस्त की रात्रि तीनों संदेहियों को पकड़ा चोरी के संबंध में पूछताछ में उन्होंने ठाकुरदिया के चंद्र प्रकाश गबेल के सूने मकान के अलावा और भी दो-तीन जगह चोरी करना स्वीकार किये हैं, आरोपियों से चोरी का सारा सामान बरामद किया गया है।

आरोपियों से खुलासा हुआ कि आरोपियों ने मुकेश वर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 17 ठाकुरदिया के मकान से 12 जून को आरोपी अमन शिवा और प्रदीप सिदार ने दो सिलेंडर और ₹3000 की चोरी किए थे।

8 जुलाई को चारों ने मिलकर मदनपुर बिजली ऑफिस के पीछे रहने वाली श्रीमती लक्ष्मीबाई वैष्णव के घर से एक गैस सिलेंडर और नगदी ₹4000 की चोरी किए थे।

आरोपी शिवा और योगेश ने बताया कि उन्होंने एक अन्य साथी विधि के साथ संघर्षरत बालक के साथ 18 जुलाई के रात्रि ठाकुरदिया के त्रिलोकी नाथ के दुकान से ₹7000 और दुकान में रखें पाऊच पैकेट, सिगरेट, चिप्स आदि करीब ₹2000 का चोरी कर ले गए थे।

आरोपी अमन महंत, प्रदीप, योगेश और राहुल ने मिलकर 4 जुलाई के दरमियानी रात हमालपारा के रहने वाले रामपूजन कपारिया के घर से एक सिलेंडर और ₹3500 नगद की चोरी किए थे ।

*खुलासा किए गए मामले:*

1. 12 जून: मुकेश वर्मा के घर से 2 सिलेंडर व ₹3,000 (अमन, शिवा, प्रदीप)
2. 4 जुलाई: रामपूजन कपारिया के घर से सिलेंडर और ₹3,500 (अमन, प्रदीप, योगेश, राहुल)
3. 8 जुलाई: श्रीमती लक्ष्मीबाई वैष्णव के घर से सिलेंडर और ₹4,000 नगद (अमन, प्रदीप, योगेश, शिवा)
4. 18 जुलाई: त्रिलोकी नाथ दुकान से ₹7,000 नगद व माल (शिवा, योगेश, नाबालिग)
5. 31 जुलाई: चंद्रप्रकाश गबेल के घर से गहने और नगदी ₹39,400(शिवा, योगेश, अमन)

इन सभी अपराधों की रिपोर्ट पर चौकी खरसिया (थाना खरसिया) में अपराध क्रमांक 423/2025, 424/2025, 425/2025, 426/2025 और 427/2025 धारा 331(4), 305 (ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । उपरोक्त पांचो मामलों में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार सिलेंडर कीमत ₹8000, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी पायल, दो अंगूठी तथा नगदी ₹2400 बरामद किया गया है, आरोपियों की संख्या एक से अधिक होने पर धारा 3(5) बीएनएस जोड़ा गया और आरोपियों को कल न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया निरीक्षक अमित तिवारी, सहायक उप निरीक्षक उदय सिंह, मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक मनोज मरावी, एन. बालचंद राव, महिला प्रधान आरक्षक ममता मिंज, अनंत तिवारी और आरक्षक कीर्ति सिधार, साविल चंद्रा, डमरूधर पटेल, बृजमोहन नायक और भूपेंद्र राठौर की अहम भूमिका रही है ।

*गिरफ्तार आरोपी*
1. अमन दास महंत पिता साधु दास महंत 22 साल
2. शिवा चौहान पिता चन्दर चौहान उम्र 19 साल
3. प्रदीप सिदार पिता विकास सिदार 19 साल
4. योगेश सारथी पिता अच्छे राम सारथी 21 साल चारों वार्ड क्रमांक 17 ठाकुरदिया चौकी खरसिया
5. राहुल सिदार पिता राम सिदार 18 साल अटल आवास खरसिया
6. एक विधि के साथ संघर्षरत बालक।

*बरामदगी*
(i) चार सिलेंडर कीमत ₹8,000
(ii) एक सोने का मंगलसूत्र (iii) एक चांदी जोड़ी पायल
(iv)दो चांदी अंगूठी
(v) नकद ₹2,400
कुल कीमत ₹49,800

आरोपियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरियों पर प्रभावी नियंत्रण संभव हुआ है। खरसिया पुलिस की यह कार्यवाही सराहनीय रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!