spot_img
spot_img
Saturday, June 21, 2025

बकरीद पर्व को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक संपन्न, शांति और समरसता बनाए रखने का लिया गया संकल्प

Must Read

रायगढ़, 06 जून/ आगामी 07 जून 2025 को मनाए जाने वाले बकरीद (ईद-उल-अजहा) पर्व के मद्देनज़र शहर में सौहार्द और व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में किया गया। बैठक में सामाजिक प्रतिनिधियों, पार्षदगणों, मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।

बैठक में बकरीद पर्व के अवसर पर ईदगाह में अदा की जाने वाली नमाज के समय, स्थान एवं व्यवस्था को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि शहर के प्रमुख ईदगाहों में सुबह के समय सामूहिक नमाज अदा की जाएगी। इस दौरान साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, पुलिस बंदोबस्त और आपसी समन्वय को लेकर दोनों पक्षों के बीच सकारात्मक विमर्श हुआ। अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि पर्व के दौरान समुचित सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे और शहर में यातायात सुचारु बनाए रखने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
बैठक में तहसीलदार शिव कुमार डनसेना, डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा, नगर कोतवाल सुखनंदन पटेल, अधिकारी प्रशांत राव आहेर, अमित शुक्ला, नायब तहसीलदार श्री सुरेंद्र प्रताप कश्यप उपस्थित रहे। वहीं जनप्रतिनिधियों में पार्षद सुरेश गोयल, शेख सलीम नियारिया, मोहम्मद आरिफ हुसैन, मोहम्मद शमशीर, मीनू गुप्ता, मोहम्मद वारिस, आफताब, अमरनाथ रात्रे, रामाधार साहू, गोपाल प्रसाद साव, बालकृष्ण चौहान, झसकेतन डेहरी, चित्रसेन सिदार, मोहम्मद नवाब, सुशीला डनसेना, घनश्याम डनसेना, असगर खान, गुलाब खान शामिल रहे।
बैठक का मूल उद्देश्य शांति, सौहार्द और साम्प्रदायिक एकता बनाए रखते हुए पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराना रहा, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इसी प्रकार थाना छाल एवं थाना कोतरारोड़ पुलिस क्षेत्र में शांति, सौहार्द और समरसता बनाए रखने के उद्देश्य से आज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय प्रतिनिधियों एवं मुस्लिम समुदाय के प्रमुखजनों सहित गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता रही।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

जमीन विवाद में पिता-पुत्र ने की थी ग्रामीण की हत्या, लैलूंगा पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा

रायगढ़, 20 जून 2025— लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम केशला में जमीन विवाद को लेकर एक अधेड़ ग्रामीण की...

More Articles Like This

error: Content is protected !!