रायगढ़ / एनटीपीसी लारा ने बड़े उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ किया। 16 से 31 मई 2025 तक चलने वाले पखवाड़े भर के स्वच्छता अभियान की शुरुआत अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लारा) के नेतृत्व में रवि शंकर, जीएम (परियोजना), विभागाध्यक्ष, कर्मचारियों और बीएचईएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वच्छता शपथ के साथ हुई। इस अवसर पर बोलते हुए अनिल कुमार ने सभी से अपने
कार्यस्थल और अपने इलाके में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने के लिए पूरे दिल से योगदान देने की अपील की। हिमांशु कुमार बेहरा, डीजीएम (एचआर) ने योजनाबद्ध गतिविधियों की सूची साझा की और सभी कर्मचारियों से उत्साही भागीदारी को प्रोत्साहित किया। प्रमुख पहलों में शामिल हैं, पास के गाँव में सफाई अभियान, श्रमदान, कचरे से धन, जागरूकता अभियान, प्रतियोगिताएं। जागरूकता बढ़ाने के लिए










