रायगढ़:- राज्यसभा सांसद कुंवर देवेंद्र प्रताप का जन्मदिन के अवसर पर लैलूंगा में विशेष छटा देखने को मिली सभी प्रमुख चौक चौराहा पर बड़े बड़े पोस्टर ओर होडिग उनके समर्थकों के द्वारा लगाए गए है और उन्हें जन्मदिन की बधाईया दी गई है उपराष्ट्रपति गृह मंत्री केंद्रीय परिवार मंत्री मुख्यमंत्री सभी बड़े नेताओं ने फोन पर दी बधाइयां दी।
राज्यसभा सांसद कुंवर देवेंद्र प्रताप को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह केंद्रीय राज्य परिवार मंत्री नितिन गडकरी सहित प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय जी ने फोन पर बधाइयां देते शुभकामना संदेश प्रेषित किया सोशल मीडिया में भी सांसद देवेंद्र प्रताप को अनेक राजनीतिक हस्तियों ने बधाइयां दी।
फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम आज सांसद महोदय की बधाइया से भरा पड़ा है कुशल जन नेता के रूप में सांसद देवेंद्र प्रताप जी जाने जाते हैं उनकी प्रतिभा अंतिम व्यक्ति के लिए अलग ही परिलक्षित होती है रायगढ़ जिला का लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र उनके पूर्वजों की तथा उनकी कम भूमि रही है।आज नगर पंचायत अध्यक्ष कपिल सिंघानिया,जनपद उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक अग्रवाल युवा भाजपा नेता,सनत नायक जिला महामंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायगढ़,कमल पटेल अध्यक्ष सम्बलपुरी मंडल लैलूंगा,संजय पटेल मण्डल अध्यक्ष मुगडेगा खुशीराम अजय भाजयुमो रायगढ़ सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओ ने लैलूंगा निवास जाकर सांसद जी को जन्मदिन की बधाईया दी।रायगढ़ जिला का लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र सांसद देवेंद्र प्रताप के पूर्वजों की कम भूमि रही है यह रायगढ़ राजघराने का एक अहम हिस्सा होने के सात सात उनके पिता कुंवर सुरेंद्र बहादुर सिंह यहां से लगभग 25 वर्षों तक विधायक रहे बाद में राज्यसभा सांसद का भी नेतृत्व किया राजा चक्रधर सिंह की गिस्मकालीन राजधानी के रूप में लैलूंगा को जाना जाता है यह लैलूंगा के लिए गौरव की बात है सांसद देवेंद्र प्रताप ने सभी अपने राजनीतिक क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं मित्रों तथा समाज सेवी बंधुओ कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया










