spot_img
spot_img
Saturday, January 31, 2026

अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ में नव-निर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण

spot_img
Must Read

ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के लिए खेल प्रशिक्षण को मिलेगा और बल

– 17 गाँवों की 50 बालिकाएँ ले रहीं प्रशिक्षण,
– राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कर रहीं क्षेत्र का नाम रोशन

रायगढ़, 7 अप्रैल, 2025: जिले के पुसौर ब्लॉक में अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्राम बड़े भंडार में नव-निर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सह कबड्डी प्रशिक्षण शेड का उद्घाटन शनिवार को किया गया। अदाणी पॉवर लिमिटेड (एपीएल), रायगढ़ के सामाजिक सरोकारों के तहत निर्मित इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के जरिए स्पोर्ट्स प्रशिक्षण को बल मिलेगा।

यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स क्षेत्र की ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को सँवारने और बालिकाओं को खेल के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। वहीं, इनकी व्यायाम सम्बन्धि जरूरतों हेतु इस प्रशिक्षण शेड को आधुनिक जिम उपकरणों से लैस किया गया है।

राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहुँच रहीं ग्रामीण बेटियाँ

अदाणी पॉवर, रायगढ़ द्वारा क्षेत्र की बालिकाओं को कबड्डी प्रतिस्पर्धा के लिए जरूरी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत अक्टूबर 2022 में की गई थी। वर्ष 2024-25 में इस प्रशिक्षण केंद्र की 8 बालिकाओं का चयन छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ। इनमें से कु. सानिया यादव का चयन 34वीं सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता (गया, बिहार) में हुआ, जहाँ उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर जिले का गौरव बढ़ाया।

वर्तमान में अदाणी पॉवर, रायगढ़ के आसपास के 17 गाँवों से 50 बालिकाएँ तीन अनुभवी कोच के द्वारा कबड्डी प्रशिक्षण ले रही हैं, जो अब इस कबड्डी शेड में नियमित रूप से आधुनिक उपकरणों के साथ तकनीकी कौशल और मानसिक दृढ़ता का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इससे उनकी खेल क्षमता में निरंतर निखार तो आएगा ही, साथ ही यह ग्रामीण खेलों के विकास का एक प्रेरणास्रोत भी बनेगा।

ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में सराहनीय पहल

स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने अदाणी फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस कबड्डी शेड को क्षेत्र की बेटियों के लिए खेल और आत्मनिर्भरता का केंद्र बनने वाला और यह प्रयास निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्रों की छुपी हुई प्रतिभाओं को पहचान दिलाने में बड़ी उपलब्धि साबित होगी।

अदाणी समूह, अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से रायगढ़ जिले के पुसौर और तमनार प्रखण्ड में सीएसआर की विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहा है, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास इत्यादि जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। वहीं, अंचल के खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करने तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहा है।

शेड के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि एपीएल समूह के संचालन और रखरखाव सलाहकार जयदेब नंदा थे। इस अवसर पर ग्राम सरपंच ओम प्रकाश गुप्ता, उपसरपंच प्रतिनिधि श्री घनश्याम यादव एवं श्री पंचानंद गुप्ता मौजूद थे। वहीं, एपीएल रायगढ़ के चीफ बिजनेस ऑफिसर सुधाकर टंडन, एचआर हेड श्री घनश्याम दास गर्ग, सुरक्षा प्रमुख नटवरसिंह, संयंत्र संचार प्रमुख धनंजय सिंह, सिविल हेड धर्मेंद्र सिंह, अदाणी फाउंडेशन के समस्त कर्मचारी तथा महिला कबड्डी की टीम उपस्थित थी।

इस अवसर मुख्य अतिथि जयदेब नंदा ने खुशी जाहीर करते हुए कहा, “एपीएल, रायगढ़ द्वारा कबड्डी जैसे प्राचीन खेल के प्रोत्साहन की पहल काफी प्रसंसनीय है। इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए उपस्थित सुविधाएँ निश्चित ही इन सभी को न सिर्फ राष्ट्रीय अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने में उपयोगी साबित होगी। मैं आज इस मंच से इन सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ और बधाई देता हूँ।”

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!