बरमकेल। बरमकेला विकासखंड के शासकीय के खुशी में जुलूस निकाला गया और गांव का भ्रमण किया गया
प्राथमिक शाला खिचरी के तीन बच्चों ने पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर चयनित हुए, जिससे खबर मिलते ही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमक 3 के डॉक्टर अभिलाषा कैलाश नायक ने अपनो टीम के साथ पहुंच कर बच्चें पुरस्कार प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया
जहां खिचरी स्कूल के प्रधान पाठक सरिता सिदार के नेतृत्व में सभी बच्चों ने वर्ड पावर चैंपियनशिप में चयनित होने

जहां डॉ. अपिलाषा कैलाश नागक जिला पंचायत सदस्य, गणेशो चौहान जनपद सदस्य मनोहर पटेल एव शिक्षिकाओ विद्यार्थी व गणमान्य व्यक्ति इस विजय जुलुस में शामिल हुए। साथ ही भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक को अपने बीच पाकर गदगद हे गये और आरती उतार कर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात् सभी बच्चों को स्कूल प्रांगण में डॉ. अभिलाष कैलाश नायक ने चयनित रोशन निषाद, इंदु यादव, रेनु पटेल को पुरस्कृत कर सम्मानित किया साथ ही सभी विद्यार्थियों को कपी पेन, चॉकलेट प्रदान कर सम्मान किया गया। रुक्मणी पटेल, गणेशी चौहान द्वारा भी शाला खिचरी को प्रोत्साहित
करते हुए दान दिया गया। बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। डॉ. अभिलाषा नायक ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के बच्चे अब किसी से कम नहीं है। विद्यालयीन शिक्षक्ष में रटने की प्रवृत्ति से हटकर सोखने की क्षमता की गति में अदभुत परिवर्तन आया है। साथ ही शिक्षिकाओं को बधाई दी। इस अवसर पर गणेशी चौहान बीडीसी, मनोहर पटेल अध्यक्ष मंडल बरमकेला, शिक्षिका प्रधान पाठक सरिता सिदार, कुसुम साहू सुनीता यादव ग्रामीण उपस्थित थे।










