spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्राम सुपा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन, महिलाओं ने की बढ़-चढ़कर भागीदारी

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

200 से अधिक महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया

कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद विशेष आकर्षण रहे

रायगढ़, 10 मार्च 2025: शनिवार को अदाणी फाउंडेशन और अदाणी पावर लिमिटेड रायगढ़ द्वारा ग्राम सुपा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से अधिक महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं प्रेरणादायक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे महिलाओं की उपलब्धियों और सशक्तिकरण के महत्व को उजागर किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में छाया इस्वर (बीपीएम, एनआरएलएम, पुसौर), सतरूपा चौहान (बीडीसी, सुपा), ग्राम सुपा की सरपंच रेवती सिदार, हाई स्कूल बड़े भंडार से पुष्पांजलि दास, अंजलि सिदार (सरपंच, सुपा), सोनम बंजार (पीआरपी), पूर्व सरपंच चंद्रिका रात्रे, क्लस्टर अध्यक्ष सीमा गुप्ता, ब्लॉक सचिव गीता साव, अर्चना प्रधान (एफएलसीआरपी), कोषाध्यक्ष सुनीता नायक, सविना खान (शिक्षिका, बड़े भंडार), निधि सेन (प्रोजेक्ट ऑफिसर, अदाणी फाउंडेशन), सोमप्रभा गोस्वामी (कम्युनिटी मोबिलाइजर, अदाणी फाउंडेशन) सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर हेड और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

इस अवसर पर महिलाओं ने नृत्य, कविता, गीत और नाटक के माध्यम से महिला सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न मुद्दों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। इन प्रस्तुतियों ने नारी शक्ति, आत्मनिर्भरता और समानता के संदेश को प्रभावशाली ढंग से व्यक्त किया, जिससे सभी उपस्थित लोगों को प्रेरणा मिली।

 

कार्यक्रम की एक विशेषता स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का स्टॉल था, जिसमें बड़ी, पापड़, हर्बल गुलाल, टेराकोटा उत्पाद और अन्य हस्तनिर्मित वस्तुएं उपलब्ध थीं। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं की उद्यमशीलता को बढ़ावा देना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं को सराहना स्वरूप मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल महिलाओं की उपलब्धियों को पहचानने का अवसर बना, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत किया।

कार्यक्रम में उपस्थित छाया इस्वर (बीपीएम, एनआरएलएम, पुसौर) ने कहा, “महिला सशक्तिकरण के बिना समाज की प्रगति अधूरी है। हमें महिलाओं को अधिक अवसर देकर उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना होगा।”

ग्राम सुपा में आयोजित यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ। इस आयोजन से महिलाओं को अपनी प्रतिभा और कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर मिला, साथ ही उनके आत्मनिर्भर बनने की राह को भी सशक्त किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों और महिलाओं ने आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।

अदाणी फाउंडेशन निरंतर शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक विकास के लिए प्रयासरत रहता है। ऐसे आयोजन न केवल ग्रामीण महिलाओं के आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं, बल्कि पूरे समुदाय को प्रगति की ओर प्रेरित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!