spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

विधायक उमेश पटेल ने प्रदेश में राजस्व के लंबित मामलों को सदन में उठाया

spot_img
Must Read

रायपुर/02 मार्च 2025/ खरसिया विधायक उमेश पटेल अपने ध्यानाकर्षण के माध्यम से पूरे प्रदेश में राजस्व विभाग में लंबित मामलों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। विधायक पटेल ने कहा कि राजस्व विभाग जनता से सीधा जुड़ा हुआ विभाग है इसमें नामांतरण, बंटवारा, फौती कटाना, त्रुटि सुधार करना आदि जनता से सीधे जुड़े मामले होते हैं जिसको समय सीमा पर निकारण करने के लिए लोक सेवा गारंटी अधिनियम बनाया गया है परन्तु सरकार बने लगभग डेढ़ साल होने वाला है और मामले डेढ़ लाख से उपर हो गए हैं जिसे आमजन को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पटवारियों तथा तहसील एवं एस.डी.एम. आफिस में चक्कर लगाना पड़ता है। जिससे आमजन में सरकार के प्रति रोष एवं असंतोष है। विधायक पटेल ने आगे कहा कि सरकार को चाहिए कि आमजन को राहत देते हुए शीघ्रातीशीघ्र राजस्व मामलों का निपटारा हो इसका कार्ययोजना राजस्व मंत्री से जानना चाहा। जिस पर राजस्व मंत्री ने स्वीकारा कि राजस्व विभाग में लंबित मामले सर्वाधिक हैं। यह सरकार के लिए स्वीकारोक्ति हैं। इस बजट सत्र के पश्चात राजस्व विभाग का पूरा अमला मामलों के निराकरण हेतु जमीनी स्तर पर कार्य करने का आश्वासन मंत्री जी द्वारा सदन में दिया गया। जिस पर विधायक पटेल ने कहा कि इस आमजन से जुड़े मामला में अगर अब आमजनता को कोई भी परेशानी हुई तो सदन से सड़क तक सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा। इस तरह से खरसिया विधायक उमेश पटेल विधानसभा के बजट सत्र में अपने क्षेत्र के साथ पूरे प्रदेश के आमजनता के हित के मुद्दे जैसे राजस्व विभाग, बिजली विभाग, रोजगार विभाग, पंचायत विभाग, गृह विभाग को प्रमुखता से उठा रहे हैं तथा आम जनता को राहत मिले इस पर सरकार को घेर रहे हैं तथा ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!