spot_img
spot_img
Saturday, March 15, 2025

कांग्रेस को दिए वोट से शराब घोटाला कोयला घोटाला माफियाराज आया…अब सुशासन देख रही जनता:- जीवर्धन

spot_img
Must Read

धरती के भगवान तुल्य चिकित्सकों से महापौर प्रत्याशी जीवर्धन ने की मुलाकात

रायगढ़:- भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने शहर में जनसम्पर्क के दौरान धरती के भगवान तुल्य चिकित्सकों से आज भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. पवन अग्रवाल के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। डॉक्टर एसोसिएशन जुड़े सदस्यो से चर्चा के दौरान जीवर्धन ने कहा पिछले विधान सभा चुनाव के दौरान आप सभी ने भाजपा को समर्थन दिया एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई। आप लोगो के आशीर्वाद से रायगढ़ विधायक प्रदेश के वित्त मंत्री बने और उन्होंने रायगढ़ विकास के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। पिछले बार आपके वोटो से कांग्रेस की प्रदेश में भूपेश सरकार शहर में कांग्रेस की जानकी काटजू सरकार बनी लेकिन इस सरकार ने भ्रष्टाचार माफियाराज शराब घोटाला महादेव घोटाला कोयला घोटाला किया और सरकारी जमीनों को कौड़ियों के भाव बेच दिया वही आपने भाजपा की सरकार को वोट दिया तो विष्णु देव साय सरकार महतारी वंदन योजना के तहत हर महिला को एक हजार रुपए दे रही है। हर घर को नल जल योजना से पानी मिल रहा है।CGPSC परीक्षा में पारदर्शिता आई है।रिक्त शासकीय पदों मेंभर्ती हो रही है। प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के मकान बन रहे है।आपके एक वोट का कमाल है कि रायगढ़ में नालंदा परिसर लाइब्रेरी ऑक्सी जॉन हार्टिकल्चर कॉलेज 72 सड़को का निर्माण दीदी सदन पुल पुलिया केलो बांध की नहरें स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसे बड़ी योजनाओं पर विकास कार्य नजर आ रहा है। पूर्व महापौर जानकी काटजू अंतिम तक अपने विकास कार्य नहीं बता पाई। जैसे दिल्ली की जनता ने अपने वोटो को व्यर्थ नहीं किया वैसे ही रायगढ़ की जनता भी कांग्रेस को देकर अपना वोट खराब ना करे। गरीब का यह बेटा विश्वास दिलाता है कि विधायक ओपी चौधरी के विकास के विजन को पूरा करने में पूरी ताकत लगा दूंगा। इस दौरान डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. मान साय, डॉ. भूपेंद्र, डॉ. दिनेश्वर, डॉ. ताराचन्द पटेल, डॉ. मुकुंद अग्रवाल, डॉ. अरुण केडिया, डॉ. ज्योत्सना अग्रवाल शामिल थे। इसके अलावा डॉ. आरएल अग्रवाल , डॉ. रुपेन्द्र पटेल,डॉ. प्रभात पटेल , डॉ. अहर्नीश अग्रवाल मौजूद रहे सभी से व्यक्तिगत मुलाकात कर चर्चा करते हुए आशीर्वाद मांगा।

इस दौरान प्रदीप श्रृंगी, रमेश चौहान, मनीष गांधी, नितीश चौहथा, सुजीत लहरे ,गगन कातोरे भी मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

विधानसभा में जनहित मुद्दों पर मुखर हो रहे विधायक उमेश पटेल

केलो परियोजना को शीघ्र पूर्ण कर किसानों को पानी दिए जाने का किया मांग किसानों के खाद बीज की कमी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!