रायगढ़ / सावित्री नगर निवासी सुमित टांक की निधन के बाद परिजनों ने बेहद ही सराहनीय निर्णय लिया उनकी देहदान करने का फैसला किया उनका पार्थिव शरीर चिकित्सालय में दिया गया। जहां इसे चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान और जरूरतमंद मरीजों के लिए अंग प्रत्यारोपण में उपयोग किया जाएगा।
सुमित टांक का ब्रेन हेमरेज के कारण जम्मू में निधन हो गया। परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर एक सराहनीय निर्णय लिया। सभी की सहमति से देहदान किया गया।
देवकी रामधारी फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक डोरा ने कहा की यह देहदान नेत्रदान चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणीय योगदान है। समाज में एक नई दिशा और नई राह हर व्यक्ति के लिए लाती है देवकी रामधारी फाउंडेशन लगातार जन जन तक पहुंच रही है। श्रीमान डोरा जी देहंदानी परिवार को साधुवाद दिया। तथा
जिला कलेक्टर से मांग की है कि ऐसे परिवारों को जो नेत्रदान देहदान किया है उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह सम्मानित करें ताकि और भी लोग देवकी रामधारी फाउंडेशन के इस कार्य से जुड़े।