spot_img
spot_img
Monday, February 3, 2025

ग्राम झरियापाली में अवैध शराब की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस की छापेमारी, 20 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

spot_img
Must Read

रायगढ़, 03 फरवरी। घरघोड़ा पुलिस ने आज 3 फरवरी 2025 को पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम झरियापाली में मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी रामकिंकर को सूचना मिली थी कि गांव का सूरज उर्फ सुरेश सोनवानी भारी मात्रा में महुआ शराब रखकर बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना के आधार पर प्रधान आरक्षक अरविंद पटनायक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।

            गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सूरज उर्फ सुरेश सोनवानी (35 वर्ष) निवासी ग्राम झरियापाली, थाना घरघोड़ा के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक प्लास्टिक जरेकिन में भरे 20 लीटर महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3000 रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ थाना घरघोड़ा में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक अरविंद पटनायक और आरक्षक शेखर चंद्राकर, भानु प्रताप चंद्रा तथा दिनेश कुमार सिदार शामिल रहे। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

जेठूराम मनहर सभी वार्डों में डोर टू डोर पहुंच रहे…जनता का मिल रहा जोरदार समर्थन…फिर होगा विकास

रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव में नगर निगम के प्रथम महापौर जेठू राम मनहर इस बार आम जानता की सेवा...

More Articles Like This

error: Content is protected !!