spot_img
spot_img
Monday, February 3, 2025

जेठूराम मनहर सभी वार्डों में डोर टू डोर पहुंच रहे…जनता का मिल रहा जोरदार समर्थन…फिर होगा विकास

spot_img
Must Read

रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव में नगर निगम के प्रथम महापौर जेठू राम मनहर इस बार आम जानता की सेवा करने के इरादे से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर चुके हैं, और आज से शुरू उनके जनसम्पर्क अभियान में जानता का आशीर्वाद भी मिलने लगा है।
यूँ तों इस बार का नगरीय निकाय चुनाव बेहद ही खास होने वाला हैं, भाजपा-कांग्रेस के अलावा महापौर सीट के लिए इस बार कुल 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। सभी प्रत्याशी शहर में घूम घूम कर जनता के बीच पहुंच कर अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं। इसी क्रम में रायगढ़ नगर निगम के प्रथम महापौर रहे जेठूराम मनहर जो आज की स्थित में कोई परिचय के मोहताज नही हैं, रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डो के अलावा प्रदेश स्तर पर जेठूराम ने अपने काबिलियत के दम पर एक अलग पहचान बना ली है।
इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में जेठूराम मनहर पिछले कई सालों से मुलभुत समस्याओ से जूझ रहे रायगढ़ के जनता की सेवा मात्र करने के उद्देश्य से एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। आज जन संपर्क के पहले दिन जेठूराम अपने चुनाव चिन्ह कांच का गिलास को लेकर सर्वप्रथम अपने ईस्ट देव की पूजा अर्चना कर रामभाटा , जवाहर नगर, बापू नगर, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड, गांजा चौक, चांदनी चौक, मधुबन पारा, पूछापारा, इंदिरा नगर पहुंच कर जनसम्पर्क किया।
इस दौरान रायगढ़ के प्रथम महापौर रहे जेठूराम मनहर का हर मोहल्ले में जोरदार और ऐतिहासिक स्वागत हुआ। लंबे समय बाद अपने चहेते नेता को अपने बीच पाकर लोगों की खुशी देखते ही बन रही थी। इस दौरान लोगों का कहना था की उन्होंने भाजपा-कांग्रेस दोनों का ही कार्यकाल देख चुके हैं, अभी तक दोनों ही दल के महापौर ने कुछ खास काम शहर के लिए नही किया है और न ही वे उनसे कुछ अपेक्षा रखते हैं। मोहल्ले वासियो का कहना था की जेठूराम जिन मुद्दों को लेकर इस बार चुनाव मैदान में उतरे हैं वो एकदम सही मुद्दा है और अन्य पार्टी के लोग सिर्फ रायगढ़ की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही इसलिए इस बार रायगढ़ की जनता फिर से जेठू राम मनहर पर भरोसा जताने की पूरी तैयारी कर चुकी है।

मयंक मनहर को भी वार्ड नं. 4 में मिल रहा समर्थन
रायगढ़ नगर निगम के प्रथम महापौर रहे जेठूराम मनहर के छोटे पुत्र मयंक मनहर भी इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले हैं। उन्हें भी अपने वार्ड की जनता से अच्छा खासा जन समर्थन मिलने लगा है, इस बार का चुनाव बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि इस बार के महापौर चुनाव में जहाँ अनुभवी चेहरा चुनाव मैदान में है वहीं वार्ड नंबर 4 से पार्षद पद केनिर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पढ़े लिखें युवा और फ्रेस चेहरा मयंक जनता की पहली पसंद बनने लगी है।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

एक सालो में दिखा विकास का अदभुत नज़ारा…विकास हेतु ईमानदार कोशिशों के लिए ओपी ने जीवर्धन के लिए मांगा जनता से समर्थन

जीवर्धन चाय वाले के यहां पहुंचे ओपी चौधरी...चाय बनाकर आम जनता को पिलाई रायगढ़ :- सूबे के वित्त मंत्री विधायक...

More Articles Like This

error: Content is protected !!