spot_img
spot_img
Thursday, February 6, 2025

कुरकेट नदी पर पुल निर्माण हेतु वित्त विभाग से मिली 14 करोड़ 20 लाख की स्वीकृति

spot_img
Must Read

विधायक ओपी चौधरी द्वारा जनहित की मूलभूत आवश्यकता सड़क पुलिया हेतु लगातार कराई जा रही स्वीकृति

रायगढ़:- रायगढ़ जिले के छर्राटांगर से पाकादरहा मार्ग पर स्थित कुरकेट नदी में पुल निर्माण के लिए विधायक ओपी चौधरी के प्रयासों से वित्त विभाग ने 14 करोड़ 20 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस बहुप्रतीक्षित पुलिया स्वीकृति से न केवल क्षेत्रीय नागरिकों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी, बल्कि इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्रीय विकास को भी एक नई दिशा मिलेगी।

रायगढ़ जिले का छर्राटांगर से पाकादरहा मार्ग एक महत्वपूर्ण यातायात मार्ग है, जो कई गांवों और कस्बों को आपस में जोड़ता है। वित्त मंत्री और रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी की पहल पर इस मार्ग पर स्थित कुरकेट नदी में पुल निर्माण को मंजूरी मिलने से यातायात सुगम हो सकेगा। इससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि आसपास के गांवों के लोग भी आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच सकेंगे। पुल के निर्माण से कृषि, व्यापार और अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी सुधार आएगा, जिससे क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा।

इस पुल के निर्माण से क्षेत्रीय बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी। पुल के निर्माण के बाद, क्षेत्र के अन्य मार्गों की स्थिति में भी सुधार होगा और क्षेत्रीय संपर्क में वृद्धि होगी। ‎

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पेलमा III (GPIII) कोयला खदानों ने वार्षिक कोयला खदान सुरक्षा पखवाड़ा 2024 में जीते कई प्रतिष्ठित पुरस्कार

ग्रुप E श्रेणी में ओवरऑल प्रथम स्थान सहित कुल 7 प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते लगातार चौथे वर्ष अपनी श्रेष्ठता साबित की रायगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!