रायगढ़ / वर्तमान में महापौर पद के लिए सशक्त दावेदार नरेश गोरख है। भारतीय जनता पार्टी के एक उम्दा चेहरे हैं जो आम जनमानस के सालों से चाहते भी हैं।

नरेश गोरख लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सिपाही की तरह काम कर रहे हैं संगठन में हर छोटे बड़े पद में रहकर कुशलता से संगठन और अपने नेताओं का आदेशों का पालन कर रहे हैं। सरकार की योजनाओं को हर एक व्यक्तियों तक पहुंचाना, अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व करना।
नगरीय निकाय में महापौर पद के लिए आरक्षण होते ही कई दावेदार सामने आ रहे हैं किंतु भाजपा से नरेश गोरख एक ऐसे इंसान हैं छोटे से छोटे और बड़े से बड़े हर लोगों की पसंद है अगर नरेश गोरख को भारतीय जनता पार्टी टिकट देती है तो निश्चित ही नगर निगम में भाजपा का महापौर विराजमान होगा यह उल्लेखनीय है कि नरेश गोरख लोकप्रिय एवं मृदु भाषी युवा नेता है जन-जन के प्रिय व पक्ष विपक्ष में अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीत चुके हैं नरेश गोरख शहरवासी बगैर पद के ही महापौर जी बोलकर संबोधित करते आ रहे हैं।








