विश्व अंगदान दिवस पर 13 अगस्त को नेत्रदान अंगदान देहदान पर परिचर्चा संगोष्ठी का आयोजन देवकी रामधारी फ़ाउंडेशन संस्था के माध्यम से 13 अगस्त शाम 4:30 बजे पंचायती धर्मशाला रेलवे स्टेशन के समीप आयोजित किया गया है।
नेत्रदान संस्था के माध्यम से अब तक 140 अधियारों को नई रोशनी देने का महत्वपूर्ण कार्य संपादित हुआ है साथ ही 3500 नागरिकों ने नेत्रदान का संकल्प लिया है।
साथ ही अंगदान व देहदान अब तक 14 नागरिकों ने रायगढ़ मेडिकल कालेज में पुरा देह का दान मरणोपरांत कर चिकित्सा जगत में एक नया आयाम रचा है एवं 300 नागरिकों में देहदान का संकल्प लिया हुआ है देवकी रामधारी फ़ाउंडेशन 2016 से अब तक स्वार्धिक नेत्रदान व देहदान के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ही नहीं अपितु भारत देश में रायगढ़ का नाम चिकित्सा जगत में आगे बढ़ाया है।
संस्था के चेयरमैन दीपक अग्रवाल (डोरा) ने सभी स्वयंसेवी संस्था और नागरिकों से संगोष्ठी कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया है संस्था डारेकटर लायन लता अग्रवाल, ने अंगदान ,देहदान, नेत्रदान से जुड़े सभी नारी शक्तियों व नागरिकों से अंगदान पखवाड़ा जो 13 अगस्त से 8 अक्टूबर तक जरी रहेगा। देहदन , नेत्रदान, अंगदान का संकल्प पत्र हेतु (मो : 9826183600) में whatsapp करने का आग्रह किया।










