प्रदेश के सुप्रसिद्ध यूरोलाजिस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. योगेश बारापात्रे शनिवार 13 अगस्त को अपेक्स सुपर स्पेशिएलिटी हास्पिटल एवं आई.वी.एफ.सेंटर, अटल चौक, छातामुड़ा बाई पास रोड रायगढ़ आ रहे हैं, जहां वे यूरोलॉजी से संबंधित बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज करेंगे। अस्पताल प्रबंधन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर रखी हैं साथ ही डॉक्टर बरापात्रे से मिलने के लिए अग्रिम पंजीयन भी शुरू हो गया है। हॉस्पिटल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार विशेषज्ञ यूरोलॉजिस्ट डॉ. योगेश बरपात्रे (MBBS, MS,MCH, (Uro Surgery) दिनांक 13 अगस्त 2022 दिन शनिवार को प्रातः 10:00 से 2:00 तक अपेक्स हॉस्पिटल में उपलब्ध रहकर कई तरह के बीमारियों का जैसे दूरबीन द्वारा किडनी के पथरी का आपरेशन, दूरबीन द्वारा प्रोस्टेट का आपरेशन, पेशाब बार-बार होना, पेशाब में जलन का होना, पेशाब से सम्बंधित किसी भी प्रकार अन्य समस्या होना जैसे अन्य समस्याओं की जांच अब तक के डॉ. श्री बारापात्रे से करा सकते हैं। अग्रिम पंजियन हेतु मरीज हॉस्पिटल के निम्न नंबरों पर 9893009551, 93291-42501, Toll free 1800-889-5080 संपर्क कर सकते हैं।










