spot_img
Thursday, December 26, 2024

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में 36 कॉलेजों के भवन-छात्रावास निर्माण के लिए वित्त मंत्री ओपी ने किया 131.52 करोड़ रुपए का प्रावधान

spot_img
Must Read

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में 36 कॉलेजों के भवन-छात्रावास निर्माण के लिए वित्त मंत्री ओपी ने किया 131.52 करोड़ रुपए का प्रावधान

उच्च शैक्षणिक संस्थानों में सुविधाओं के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

रायपुर:- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेमुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में 36 कॉलेजों के भवन-छात्रावास निर्माण के लिए वित्त मंत्री ओपी ने किया 131.52 करोड़ रुपए का प्रावधानश के उच्च शैक्षणिक संस्थानों में सुविधाओं के विस्तार के लिए बड़ा निर्णय लेते हुए राज्य के 36 कॉलेजों में नए भवन और छात्रावास निर्माण के लिए 131 करोड़ 52 लाख रुपए की राशि जारी करने की सहमति प्रदान कर दी है। यह बताना लाजमी होगा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने महज दिखावे के लिए बजट का प्रावधान कर टेंडर तो जारी कर दिया गया था, लेकिन समुचित राशि की व्यवस्था नहीं की गई थी।इसलिए यह योजना धरातल में नही उतर पाई। लेकिन साय सरकार के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस कार्य हेतु पहले राशि के प्रावधान हेतु सहमति प्रदान कर इसके मार्ग के रुकावट की बड़ी बाधा को दूर किया।स्वीकृत राशि के जरिए इन कॉलेजों में आधुनिक भवन, अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त छात्रावास और अन्य शैक्षणिक एवं प्रशासनिक सुविधाओं से जुड़े कार्य पूरे हो सकेंगे। राज्य के जिन 36 महाविद्यालय में भवन और छात्रावास निर्माण की सहमति मिली है, उनमें समोदा महाविद्यालय, आरंग, मोपका-निपनिया महाविद्यालय, बलौदाबाजार-भाटापारा, पिरदा महाविद्यालय, बसना, बरमकेला महाविद्यालय, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सकरी महाविद्यालय, तखतपुर, नगरदा महाविद्यालय, सक्ती, सारागांव,महाविद्यालय,जांजगीर-चांपा, नांदघाट महाविद्यालय, नवागढ, दाढ़ी महाविद्यालय, नवागढ़, सन्ना महाविद्यालय, जशपुर, धनोरा महाविद्यालय, केशकाल, बाकी मोंगरा महाविद्यालय, कटघोरा, धौरपुर महाविद्यालय,लुंड्रा, कन्या महाविद्यालय प्रेमनगर, दूब. महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर, डॉ. राधाबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर, कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय, देवेन्द्र नगर, रायपुर, मिनीमाता कर्मा कन्या महाविद्यालय, बलौदाबाजार, मचेवा माता कर्मा कन्या महाविद्यालय, महासमुंद, कन्या महाविद्यालय, बेमेतरा, राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अम्बिकापुर, बिल्हा महाविद्यालय, बिल्हा, सरायपाली महाविद्यालय, महासमुंद, बेरला महाविद्यालय, बेमेतरा, फिंगेश्वर महाविद्यालय, राजिम, कुनकुरी महाविद्यालय, कुनकुरी, शासकीय महाविद्यालय, प्रेमनगर, कुई कुकदूर महाविद्यालय, पंडरिया, पेण्ड्रावन महाविद्यालय, साजा, गोबरा नवापारा कन्या महाविद्यालय, अभनपुर, सिलौटी महाविद्यालय, कुरूद, अमोरा महाविद्यालय, मुंगेली, मनोरा महाविद्यालय, जशपुर, कमलेश्वरपुर महाविद्यालय, सीतापुर, रिसाली महाविद्यालय दुर्ग और कुम्हारी महाविद्यालय, दुर्ग शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में उच्च शैक्षणिक संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण और सर्वसुविधायुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए साय सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। 131 करोड़ 52 लाख रुपए की राशि से प्रदेश के इन 36 कॉलेजों के इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ होंगे तथा शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। वहीं युवाओं को उच्च स्तर की शैक्षणिक सुविधाएँ प्राप्त होंगी जिससे उनके बेहतर भविष्य का निर्माण संभव हो सकेगा।

spot_img
spot_img
spot_img
IMG-20231118-WA0031
IMG-20241105-WA0012
IMG-20241105-WA0008
IMG-20241105-WA0010
IMG-20241105-WA0013
IMG-20241105-WA0011

IMG-20241105-WA0019
IMG-20241105-WA0004
IMG-20241105-WA0018
IMG-20241105-WA0006
IMG-20241105-WA0017
IMG-20241105-WA0007
IMG-20241105-WA0020
IMG-20241105-WA0005
IMG-20241105-WA0016
IMG-20241105-WA0015
IMG_20241104_201229
IMG-20241028-WA0001
IMG_20241104_201245
IMG-20241105-WA0014
spot_img
spot_img
Latest News

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

25 दिसंबर, रायगढ़ । कोतवाली पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ रेलवे बंगलापारा निवासी आशीष चौहान (21...

More Articles Like This

error: Content is protected !!