केरल में प्राकृतिक आपदा से पिडित परिवारों के साथ है कांग्रेस पार्टी…रजनीश तिवारी
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री एवं रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुवे कहा कि विगत दिनों केरल में आये भयानक भु-स्खलन से सैकड़ों लोग की जान चली गई सैकड़ों लोग लापता हैं कई लोग गंभीर रुप से घायल हैं सैकड़ों परिवार एवं बेघरबार हो गये है।
इस प्राकृतिक आपदा के समय कांग्रेस पार्टी केरल के लोगों के साथ है ।
हमारे पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केरल का दौरा कर लोगों का दुख दर्द बांटने का काम कर रहे है तथा कांग्रेस पार्टी पिडित लोगों को हरसंभव सहयोग पहुंचाने प्रयास कर रही है ।
इस तारतम्य में छ. ग.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा केरल में प्राकृतिक आपदा से पिडित परिवारों हेतु केरल रिलिफ फंड बनाया गया है
जिससे छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं की ओर से भी उनको मदद की जा सके ।
रजनीश तिवारी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मैं रायगढ़ जिले के कांग्रेस विधायक पुर्व विधायक पुर्व सांसद प्रदेश जिला एवं ब्लाक के पदाधिकारी निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न निगम मंडल आयोग के पुर्व सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं से विनम्र अपील करता हु कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहायता प्रदान करें ।
रजनीश तिवारी ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही ज़िला स्तर पर संगठन की बैठक भी आयोजित किया जायेगा










